दो घंटे चले हंगामे के बाद वार्ड पार्षद कौशल कुमार राय व भाजयुमो नेता अभिजीत मोदक की मध्यस्थता में बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता हुई. इसके बाद 100 केबी का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने पर सहमति बनी. इसके बाद लोगों ने कर्मचारियों को काम करने दिया.
Advertisement
जला तार जोड़ने पहुंचे कर्मचारियों को रोका
चास: चास नगर निगम क्षेत्र के सुखदेव नगर में रविवार की रात ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से उड़े तार जोड़ने आये लोगों को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सुखदेव नगर में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण मुहल्ले के लगभग 30 घरों के मीटर व अन्य सामान जल गये. सोमवार को […]
चास: चास नगर निगम क्षेत्र के सुखदेव नगर में रविवार की रात ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से उड़े तार जोड़ने आये लोगों को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सुखदेव नगर में रविवार की रात शॉर्ट सर्किट के कारण मुहल्ले के लगभग 30 घरों के मीटर व अन्य सामान जल गये. सोमवार को सुखदेव नगर पहुंचे विभाग के लोगों से उपभोक्ताओं ने तार जोड़ने से पहले नये ट्रांसफॉर्मर की मांग की.
एक ही पोल पर 11 हजार व 440 वोल्ट के तार : सुखदेव नगर के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग एक ही पोल पर 11 हजार व 440 वोल्ट का तार है. इसी कारण ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ. ट्रांसफॉर्मर में हुई शॉर्ट सर्किट से लगभग 30 घरों के मीटर जल गये, इसके अलावा टीवी, फ्रीज, स्टेबलाइजर आदि भी जल गये. कुल मिला कर करीब दो लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. 11 हजार वोल्ट का तार पूरी तरह से जल कर जमीन पर गिर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement