11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों के दो गुटों में मारपीट, चार गिरफ्तार

बोकारो : सेक्टर दो गुरुद्वारा के समीप युवकों के दो गुटों में शनिवार की रात को जम कर मारपीट हो गयी. बीएस सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के चार युवकों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इसमें चास के कैलाश नगर निवासी अविनाश कुमार, को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 426 […]

बोकारो : सेक्टर दो गुरुद्वारा के समीप युवकों के दो गुटों में शनिवार की रात को जम कर मारपीट हो गयी. बीएस सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष के चार युवकों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इसमें चास के कैलाश नगर निवासी अविनाश कुमार, को-ऑपरेटिव कॉलोनी प्लॉट संख्या 426 निवासी शशांक कुमार, सेक्टर दो डी आवास संख्या 02-23 निवासी विश्वजीत कुमार व सेक्टर दो डी स्ट्रीट संख्या 05 आवास संख्या 02-17 निवासी मुकुल राय शामिल हैं.

मुकुल राय व शशांक कुमार ने परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है. मुकुल ने दर्ज कराये गये मामले में विश्वजीत, अविनाश, शशांक, प्रेम शर्मा, मुन्ना कुमार व सचिन को अभियुक्त बनाया है. कहा कि शनिवार की रात को अभियुक्तों ने उस पर लाठी व चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इससे वह जख्मी हो गया. उसका मोबाइल भी छीन लिया. इधर, शशांक ने मुकुल व चार-पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कहा कि वहअविनाश व विश्वजीत के साथ घर लौट रहा था. गुरुद्वारा मोड़ में अभियुक्तों ने गाली-गलौज की. विरोध करने पर लाठी-डंडा से मारपीट कर सिर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आये साथियों को भी जख्मी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें