11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस बल के साथ काम कराने पहुंचे अधिकारी, रैयतों का विरोध

कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलापुर में मंगलवार को रैयतों और पुलिस-प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी़ रैयतों का आरोप है कि एनएच चौड़ीकरण कार्य विवादित जगह पर शुरू कराने की कोशिश की जा रही है. बाद में डीसी के निर्देश पर काम बंद करा दिया गया. कसमार: बोकारो-रामगढ़ एनएच 320 के फोरलेन […]

कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलापुर में मंगलवार को रैयतों और पुलिस-प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी़ रैयतों का आरोप है कि एनएच चौड़ीकरण कार्य विवादित जगह पर शुरू कराने की कोशिश की जा रही है. बाद में डीसी के निर्देश पर काम बंद करा दिया गया.

कसमार: बोकारो-रामगढ़ एनएच 320 के फोरलेन व चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है़ कमलापुर में खांजो नदी पुल के पास जिस जमीन पर सड़क का काम होना है, उसके रैयतों का आरोप है कि इस जमीन का विधिवत अधिग्रहण नहीं किया गया है़ जमीन का मुआवजा आवासीय के बजाय कृषि प्लॉट की दर से देने की बात हो रही है़ इसका विरोध छह माह से चल रहा है़ इसके कारण उक्त जगह पर काम रूका हुआ है. कंपनी ने कई बार काम शुरू करने का प्रयास किया, लेकिन रैयतों के विरोध के कारण काम शुरू नहीं हो सका़ .इधर, मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों ने भारी संख्या में पुलिस बल की मदद से काम शुरू कराने की कोशिश की. इसके विरोध में रैयत सड़क पर उतर आये. टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बेरमो डीएसपी संतोष रजवार, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज समेत विभिन्न थानों के प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे.
सूचना पाकर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक पहुुंचे और उपायुक्त को मोबाइल से मामले से अवगत कराया. पुलिस बल की मदद से जबरन काम कराने पर विरोध जताया़ इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर काम बंद करा दिया गया और भुगतान व सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही काम कराने को कहा गया. देर शाम तक कसमार सीओ ने मौके पर बैठ कर रैयतों से बातचीत की़
सब पक्षों की सुनिए
रैयत राजेश्वर नायक, शारदा नायक, देवेंद्र नायक, शिवरतन नायक, दर्शन नायक, खुशीचंद्र नायक, राजकुमार नायक आदि ने कहा कि दांतू में आवासीय प्लॉट की दर से मुआवजा दिया गया, फिर हम लोगों को कृषि प्लॉट की दर से भुगतान क्यों. जमीन सड़क के किनारे है, जो आवासीय योग्य है़ इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्य एजेंसी के अधिकारी ने रैयतों द्वारा बेवजह काम का विरोध किये जाने की बात कही थी़ सड़क निर्माण करा रही कंपनी दिलीप बिल्डिकॉन के अधिकारियों ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें