विशेषज्ञों की ओर से समीक्षा के बाद बीएसएल को प्रदूषण नियंत्रण के लिए की गयी व्यवस्था व पर्यावरण से संबंधित नियमों/अधिनियमों में निहित प्रावधानों के अनुपालन के लिए तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया. बीएसएल के सीइओ श्री सिंह ने इस उपलब्धि के लिए टीम बीएसएल को बधाई दी है.
Advertisement
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हुए प्रयासों को मान्यता
बोकारो: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बीएसएल के प्रयासों को मान्यता देते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् (जेएसपीसीबी) की ओर से संयंत्र को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. बीएसएल को यह पुरस्कार पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री-झारखंड रघुवर दास थे. बीएसएल […]
बोकारो: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बीएसएल के प्रयासों को मान्यता देते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् (जेएसपीसीबी) की ओर से संयंत्र को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. बीएसएल को यह पुरस्कार पर्यावरण दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री-झारखंड रघुवर दास थे.
बीएसएल की ओर से पुरस्कार सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण नियंत्रण) एनपी श्रीवास्तव ने प्राप्त किया. बुधवार को बीएसएल के पर्यावरण नियंत्रण विभाग की टीम ने यह पुरस्कार बीएसएल के सीईओ पवन कुमार सिंह को भेंट की. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी देवराज व एनपी श्रीवास्तव उपस्थित थे. जेएसपीसीबी की ओर से दिये जाने वाले इस पुरस्कार के लिए राज्य के प्रमुख औद्यौगिक इकाइयों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों पर जेएसपीसीबी के शीर्ष अधिकारियों की टीम व पर्यावरण विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुति की थी. इसमें बीएसएल की ओर से भी प्रस्तुति दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement