समिति ने मौके पर संस्था के बाल गृह को किशोर न्याय अधिनियम से निबंधन के लिए प्रस्ताव दिया. कुल 40 सीटों में से 25 प्रतिशत जिले के अनाथ बच्चों के लिए भी सीट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया. जांच के दौरान समिति ने बच्चों के पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी हासिल की. निरीक्षण में समिति के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, डॉ प्रभाकर, सुभाष कुमार, प्रीति, सुधीर कुमार एवं जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट बोकारो की सरिता कुमारी शामिल थे.
Advertisement
सीडब्ल्यूसी ने किया निरीक्षण
चास:जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम जरीडीह थाना क्षेत्र के चिलगड्डा स्थित आशा विहार द्वारा संचालित पीस बर्ड सोसाइटी का निरीक्षण किया. यहां रह रहे 40 बच्चों के बारे में समिति ने जानकारी हासिल की. संस्था में अनाथ बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्था के साथ इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की नि:शुल्क व्यवस्था की जानकारी ली. […]
चास:जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की टीम जरीडीह थाना क्षेत्र के चिलगड्डा स्थित आशा विहार द्वारा संचालित पीस बर्ड सोसाइटी का निरीक्षण किया. यहां रह रहे 40 बच्चों के बारे में समिति ने जानकारी हासिल की. संस्था में अनाथ बच्चों के लिए आवासीय व्यवस्था के साथ इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की नि:शुल्क व्यवस्था की जानकारी ली. बुधवार को जांच के दौरान संस्था में कुल 29 बच्चे पाये गये.
समिति ने मौके पर संस्था के बाल गृह को किशोर न्याय अधिनियम से निबंधन के लिए प्रस्ताव दिया. कुल 40 सीटों में से 25 प्रतिशत जिले के अनाथ बच्चों के लिए भी सीट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया. जांच के दौरान समिति ने बच्चों के पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी हासिल की. निरीक्षण में समिति के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, डॉ प्रभाकर, सुभाष कुमार, प्रीति, सुधीर कुमार एवं जिला चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट बोकारो की सरिता कुमारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement