रांची : धार्मिक भावना को आहत पहुंचानेवाले पोस्ट को सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वायरल करने से बड़गाईं बस्ती के एक समुदाय के लोग भड़क गये़ सभी लोग एकजुट होकर सदर थाना का घेराव किया़ मंगलवार की शाम पांच बजे से छह बजे तक घेराव किया गया. फेसबुक पर पोस्ट करनेवाले प्रताप साहू तथा उस पोस्ट को शेयर करने वाले कुंदन, मनोहर प्रसाद व पंकज सिंह राजपूत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जानकारी मिलने के तत्काल बाद सदर व बरियातू थाना की पुलिस बड़गाईं पहुंची और स्थिति को बिगड़ने से बचाया़ युवक प्रताप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि सोमवार को बड़गाईं के साहू मुहल्ला निवासी प्रताप साहू ने फेसबुक पर समुदाय विशेष की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचानेवाला आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दिया़ वह पोस्ट वायरल हो गया़ फोटो एक समुदाय विशेष के लोगों के पास भी पहुंचा़ फोटो देखते ही वे आक्रोशित हो गये़ वे लोग प्रताप साहू के साथ मारपीट करना चाहते थे़ .
हालांकि समाज के कुछ बुद्धिजीवियों ने उन्हें रोका और कानून हाथ में लेने के बजाय पुलिस को इसकी जानकारी देने की बात कही. उसके बाद मंगलवार की शाम काफी संख्या में बड़गाईं निवासी सदर थाना पहुंचे़ लोगों ने थाना प्रभारी को सारी जानकारी दी़ लोगों का कहना था कि प्रताप साहू ने माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह का पोस्ट किया है़ आये दिन वह भड़काऊ गीत बजा कर समुदाय विशेष के लोगों को उकसाता रहता है़.
दोनों पक्ष के बीच समझौते के बाद विवाद सुलझा
एक समुदाय विशेष के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट के बाद बड़गाईं में विवाद हो गया़ कार्रवाई के बात करते हुए समुदाय विशेष के लोग एकजुट हो गये़ हंगामा-सा माहौल उत्पन्न हो गया़ सभी लोग बेलटंगरा के समीप अपने-अपने धार्मिक स्थल के पास जमा हो गये़ दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों ने उन्हें समझाया तो मामला शांत हुआ़ तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे थे़ समझौता के दौरान एक पक्ष की ओर से कांग्रेस नेता हाजी अख्तर व अन्य लोग वहीं, दूसरे पक्ष के ओर से विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल हुए़ दोनों ओर के लोग पोस्ट को गलत बता रहे थे़ उनका कहना था कि यह एक बचकानी हरकत है़