Advertisement
रांची से लापता युवती बिलासपुर में मिली
रांची : सेवा सदन से इलाज करा कर लौट रही लापता युवती ज्योति कुमारी (19 वर्ष) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मिली है़ युवती के परिजन उसे लाने के लिए बिलासपुर गये हैं. युवती के रांची आने के बाद ही साफ हो पायेगा कि वह ऑटो से हटिया स्टेशन जा रही थी, तो अचानक बिलासपुर […]
रांची : सेवा सदन से इलाज करा कर लौट रही लापता युवती ज्योति कुमारी (19 वर्ष) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से मिली है़ युवती के परिजन उसे लाने के लिए बिलासपुर गये हैं.
युवती के रांची आने के बाद ही साफ हो पायेगा कि वह ऑटो से हटिया स्टेशन जा रही थी, तो अचानक बिलासपुर कैसे पहुंच गयी़ गौरतलब है कि ज्योति कुमारी का पूरा परिवार कर्रा के गोविंदपुर, दहीकेला का निवासी है़ ज्योति के मामा का घर पंडरा में है़ वह चेकअप कराने के लिए कर्रा से पंडरा आयी थी़ 22 मई को वह सेवा सदन अस्पताल से चेकअप करा कर ऑटो से हटिया स्टेशन जा रही थी, उसी दौरान वह लापता हो गयी थी़
डिबडीह पुल के बाद से उसके मोबाइल को लोकेशन नहीं मिल रहा था़ इस दौरान उसने अपनी सहेली को मैसेज किया था कि वह जिस ऑटो में जा रही है, उसमें बैठे लोग अच्छे नहीं लग रहे हैं. डर से मैं फोन नहीं कर पा रही हू़ं उसके बाद से उसका मोबाइल ऑफ हो गया था़ 22 मई की शाम तक वह घर नहीं पहुंची थी़ 23 मई को युवती की मां गीता देवी के बयान पर कोतवाली थाना में मामले में सनहा दर्ज किया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement