11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलेश्वर हत्याकांड : भाजपा नेता विनोद यादव गिरफ्तार

बरही: आजसू नेता व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया. घटना के नौ दिन पकड़े गये विनोद यादव से एसडीपीओ बरही और एसपी हजारीबाग ने कड़ी पूछताछ की. मंगलवार को विनोद को केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया गया. एसपी […]

बरही: आजसू नेता व तेली वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहू हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता विनोद यादव पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया. घटना के नौ दिन पकड़े गये विनोद यादव से एसडीपीओ बरही और एसपी हजारीबाग ने कड़ी पूछताछ की.

मंगलवार को विनोद को केंद्रीय कारा हजारीबाग भेज दिया गया. एसपी मनोज कौशिक ने बताया, भाजपा नेता विनोद यादव से पूछताछ हुई है. जरूरत पड़ने पर उसका नार्को टेस्ट भी कराया जायेगा. हत्या के संबंध में खुलासे के लिए उसे पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है.

ऐसे हुई गिरफ्तारी : तिलेश्वर साहू पर गोली चलानेवाले नीतीश के बयान के बाद से ही बरही पुलिस विनोद यादव को खोज रही थी. भाजयुमो नेता अमित जायसवाल, कुणाल कतरियार, विनोद के पिता जगलाल महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी. पुलिस की कई टीम विभिन्न स्थलों पर लगातार छापामारी कर रही थी. पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद 17 मार्च की रात विनोद यादव बरही पुलिस की गिरफ्त में आया.

गणेश शंकर को मास्टमाइंड बताया
गिरफ्तार भाजपा नेता विनोद यादव पुलिस के समक्ष लगातार अपना बयान बदल रहा है. डीएसपी और एसपी ने जब उससे पूछताछ की, तो वह लगातार अपना बयान बदलता रहा. पूछताछ में उसने बिहार स्थित नालंदा जिले के चिकसोरा निवासीगणेशशंकर को हत्या का मुख्य सूत्रधार बताया. कहा कि बरही में आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के सिलसिले में गणेशशंकर से उसका परिचय हुआ था. पुलिस पूछताछ के लिए विनोद को रिमांड पर लेगी.

सीएम ने की सीबीआइ जांच की अनुशंसा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तिलेश्वर साहू हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की अनुशंसा कर दी है. उन्होंने इससे संबंधित फाइल पर अपनी मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार द्वारा पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने का आग्रह किया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा अनुशंसित पत्र को जल्द ही केंद्र को भेज दिया जायेगा. मालूम हो कि आठ मार्च को बरही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम के दौरान तिलेश्वर साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

घटनास्थल से सूरज उर्फ नीतीश को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर भाजयुमो नेता अमित जायसवाल के आवास से भारी मात्र में हथियार और बम- बारूद जब्त हुए थे. पूछताछ में भाजपा नेता विनोद यादव की संलिप्तता भी सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें