गिरिडीह : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने मंगलवार को कोडरमा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. उन्होंने अपना नामांकन पत्र अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र प्रसाद सिंह को सौंपा. परचा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा : देश में राजनीतिक अराजकता का माहौल है. ऐसे में भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश भर में विकास का नया आयाम बनाना चाहती है. उन्होंने कहा : कोडरमा संसदीय क्षेत्र का संपूर्ण विकास चुनावी मुद्दा है.
जनता भाजपा के पक्ष में खड़ी है. कोडरमा संसदीय सीट परंपरागत रूप से भाजपा की रही है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा की स्थिति काफी मजबूत है. भाजपा पर वैश्य की उपेक्षा के आरोप के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा : अगर किसी ने वैश्य की उपेक्षा संबंधी बयान दिये हैं, तो यह उनका व्यक्तिगत बयान होगा. यह बयान पूरे समाज पर लागू नहीं होता है. अगर कोई राजनीतिक स्वार्थ के लिए अलग-अलग ग्रुप बना देता है, तो यह राजनीतिक तरीका उचित नहीं है.
भाजपा में टिकट को लेकर व्याप्त विवाद पर श्री राय ने कहा : पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है. यह सिर्फ अफवाह है. पार्टी में पारदर्शिता के तहत कार्य किये जा रहे हैं. लोकतंत्र में हर किसी में चुनाव लड़ने की इच्छा होनी चाहिए, यह गलत नहीं है. लेकिन पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद सभी मिल जुल कर कार्य करते हैं और यह करना भी चाहिए.
केजरीवाल पुच्छल तारा : अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा : केजरीवाल पुच्छल तारा हैं. वह फ्रस्टेशन में राजनीति में आये और अभी भी फ्रस्टेशन के शिकार हैं. केजरीवाल ने सिनेमाई जुनून पैदा करने की कोशिश की थी, जो अब ठंडा हो गया है.