डॉक्टर कोड़ा की गवाही के साथ ही इस मामले में सभी की गवाही पूरी हो गयी़ गौरतलब है कि चार फरवरी 2016 की देर रात विनय महतो के साथ मारपीट की गयी थी़ गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे रिम्स में भरती कराया गया था़ पांच फरवरी को रिम्स के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था़ विनय महतो, नामकुम निवासी मनबहाल महतो का पुत्र था़ मनबहाल महतो ने इस संबंध में तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़.
Advertisement
भोथरे हथियार से मारकर की गयी थी विनय की हत्या
रांची. सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र विनय महतो की हत्या मामले में रिम्स के डॉ मनोज कोड़ा की गवाही बुधवार को पूरी हुई़ प्रधान न्यायायुक्त एमसी वर्मा की अदालत में डॉ मनोज कोड़ा ने बताया कि विनय की हत्या भारी व भोथरे हथियार से मारकर की गयी थी़ उसके सिर पर चोट […]
रांची. सफायर इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र विनय महतो की हत्या मामले में रिम्स के डॉ मनोज कोड़ा की गवाही बुधवार को पूरी हुई़ प्रधान न्यायायुक्त एमसी वर्मा की अदालत में डॉ मनोज कोड़ा ने बताया कि विनय की हत्या भारी व भोथरे हथियार से मारकर की गयी थी़ उसके सिर पर चोट थी, मारपीट के कारण लीवर भी फट गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गयी थी़ सिर में ड्रील किये जाने का कहीं कोई साक्ष्य नहीं मिला है.
शिक्षिका नाजिया हुसैन के परिवार ने की थी हत्या : 10 फरवरी 2016 को मामले का खुलासा हो गया था़ सफायर इंटरनेशल स्कूल की हिंदी की शिक्षिका नाजिया हुसैन व उसके पति ने बताया था कि उसकी पुत्री के साथ विनय का प्रेम संबंध था़ जिस कारण स्कूल में नाजिया हुसैन के पुत्र को उसके दोस्त चिढ़ाते थे़ इसी वजह से नाजिया हुसैन व उसके पुत्र ने मिल कर विनय की हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement