कानू व संजय का शव अंगुल में तथा बिटू का शव कटक अस्पताल में पड़ा हुआ है. मृतकों के परिजन शव लाने के लिए ओड़िशा रवाना हो गये है. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा पक्काधौड़ा मुहल्ला के बिटू (पिता छक्कनलाल) और चांदनी चौक के कानू नाहक (भीम नाहक) अंगुल जिले के अगरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में माइनिंग की पढ़ाई कर रहे थे.
वहीं रैलीगढ़ा के ही एमपीआई मुहल्ले के संजय मांझी अपने दोस्तों से मिलने कुछ दिन पहले ही अंगुल गया था. बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से सोमवार देर रात कहीं निकले थे. इसी दौरान दुर्घटना घटी. बिटू थर्ड इयर और कानू नाहक फर्स्ट इयर का छात्र था.