17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा में बस से कुचल गिद्दी के तीन युवकों की मौत

गिद्दी(हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के गिद्दी िस्थत रैलीगढ़ा के रहनेवाले तीन युवकों की मौत ओड़िशा के अंगुल में सोमवार की देर रात हो गयी. इनमें बिटू और कानू नाहक इंजीनियरिंग के छात्र थे, जबकि तीसरा उनका दोस्त संजय था, जो कुछ दिन पहले उनसे मिलने रैलीगढ़ा से आया था. तीनों बाइक से कहीं जा रहे […]

गिद्दी(हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के गिद्दी िस्थत रैलीगढ़ा के रहनेवाले तीन युवकों की मौत ओड़िशा के अंगुल में सोमवार की देर रात हो गयी. इनमें बिटू और कानू नाहक इंजीनियरिंग के छात्र थे, जबकि तीसरा उनका दोस्त संजय था, जो कुछ दिन पहले उनसे मिलने रैलीगढ़ा से आया था. तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी हुरहुरीसिंघा नामक स्थान पर बस की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही बिटू व कानू की मौत हो गयी, जबकि संजय की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी.

कानू व संजय का शव अंगुल में तथा बिटू का शव कटक अस्पताल में पड़ा हुआ है. मृतकों के परिजन शव लाने के लिए ओड़िशा रवाना हो गये है. जानकारी के अनुसार, रैलीगढ़ा पक्काधौड़ा मुहल्ला के बिटू (पिता छक्कनलाल) और चांदनी चौक के कानू नाहक (भीम नाहक) अंगुल जिले के अगरसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में माइनिंग की पढ़ाई कर रहे थे.

वहीं रैलीगढ़ा के ही एमपीआई मुहल्ले के संजय मांझी अपने दोस्तों से मिलने कुछ दिन पहले ही अंगुल गया था. बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक से सोमवार देर रात कहीं निकले थे. इसी दौरान दुर्घटना घटी. बिटू थर्ड इयर और कानू नाहक फर्स्ट इयर का छात्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें