Advertisement
लोहरदगा में गोलियां और विस्फोटक बरामद
पूर्व नक्सली नकुल व मदन यादव ने रखे थे रांची : लोहरदगा के पेशरार ओपी क्षेत्र स्थित हुसरू व मुरहूकरचा जंगल में जमीन के नीचे रखे भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक पदार्थ शनिवार को पुलिस बल ने बरामद किया. इसे सरेंडर करने से पूर्व नकुल यादव और मदन ने माओवादी संगठन को उपलब्ध कराया […]
पूर्व नक्सली नकुल व मदन यादव ने रखे थे
रांची : लोहरदगा के पेशरार ओपी क्षेत्र स्थित हुसरू व मुरहूकरचा जंगल में जमीन के नीचे रखे भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक पदार्थ शनिवार को पुलिस बल ने बरामद किया. इसे सरेंडर करने से पूर्व नकुल यादव और मदन ने माओवादी संगठन को उपलब्ध कराया था.
रांची के डीआइजी एवी होमकर ने बताया कि ऑपरेशन नेत्रा के तहत 13 मई को लोहरदगा एएसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने अभियान चलाया. इसके बाद उक्त विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि इनका उपयोग नक्सली लैंड माइंस के रूप में पुलिस और सीआरपीएफ को क्षति पहुंचाने के लिए करते. डीआइजी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अब ग्रामीण मुखर होकर आवाज उठाने लगे हैं. पेशरार इलाके से नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए लोग तैयार हैं.
बरामद विस्फोटक की सूची
कॉर्डेक्स वायर 21, 600 फीट
डेटोनेटर 51, 00 पीस
एसएलआर की गोली 272
.303 की गोली 675
इंसास की गोली 19
नाइन एमएम की गोली 44
विस्फोटक पाउडर 200 किलोग्राम
303 मैगजीन चार्जर 34 पीस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement