Advertisement
सीबीआइ की टीम ने झरिया डाक घर सहित कई व्यवसायियों के घरों में छापेमारी की
धनबाद : नोटबंदी के दौरान ट्रांजेक्शन को लेकर रांची सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को झरिया डाकघर सहित कई व्यवसायियों के शिव मंदिर रोड, धर्मशाला रोड, गोलघर, कोयरीबांध, झरिया चार नंबर स्थित घरों में छापेमारी की. इसकी सूचना मिलते ही झरिया के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. टीम ने इस दौरान घरों की तलाशी ली. […]
धनबाद : नोटबंदी के दौरान ट्रांजेक्शन को लेकर रांची सीबीआइ की टीम ने गुरुवार को झरिया डाकघर सहित कई व्यवसायियों के शिव मंदिर रोड, धर्मशाला रोड, गोलघर, कोयरीबांध, झरिया चार नंबर स्थित घरों में छापेमारी की.
इसकी सूचना मिलते ही झरिया के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया. टीम ने इस दौरान घरों की तलाशी ली. साथ ही, संबंधित लोगों से पूछताछ कर बैंक खातों का जेरॉक्स लिया. वहीं झरिया डाकघर में पोस्टमास्टर, असिस्टेंट पोस्ट मास्टर व एक अन्य से पूछताछ की. रांची की सीबीआइ टीम गुरुवार सुबह सात बजे झरिया शिव मंदिर रोड स्थित रवि केसरी व धर्मशाला रोड स्थित रोहित केसरी के घर पहुंची. उसके बाद चार नंबर स्थित लोकेश गुप्ता के घर, कोइरीबांध स्थित रौनक केसरी, संतोष गुप्ता व बृजमोहन साव, गोलघर स्थित संतोष केसरी, महेंद्र प्रसाद केसरी व रौनक गुप्ता के घरों में बारी-बारी से टीम ने तलाशी ली. साथ ही पैसा के लेनदेन के बारे में पूछताछ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement