रांची: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गुरुवार को दुमका में पत्रकारों से कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार अल्पमत में आ गयी है, इसलिए झाविमो का प्रतिनिधिमंडल 16 मार्च को सरकार की बरखास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलेगा. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कई दलों के विधायक दूसरे दल में चले गये हैं.
ऐसे में राज्य में झामुमो नेतृत्व की हेमंत इस सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके बावजूद झामुमो नेतृत्व की सरकार सत्ता से नहीं हटती है, तो राज्यपाल को अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए सरकार को बरखाश्त कर देना चाहिए. श्री मरांडी ने दावा किया कि झामुमो में भगदड़ मची है.
आगामी चुनाव में झामुमो का नामोनिशान नहीं रहेगा. उनकी पार्टी राज्य के हक के लिए राज्य की आवाज बनेगी. उन्होंने कहा फेडरल फ्रंट के संबंध में पूछने पर कहा कि गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दलों के मतों के बिखराव को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.