Advertisement
व्यवसायियों से मांगी रंगदारी आक्रोशित लोगों ने थाना घेरा
रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर व मुजाहिद नगर में बुधवार की रात नौ बजे पांच अपराधियों ने तांडव मचाया़ पांचों अपराधी पिस्टल, चाकू व हरवे हथियार लेकर घुमते रहे और व्यवसायियों को हड़काया़ तीन व्यवसायी से 50-50 हजार की रंगदारी मांगी़ अपराधी हथियार लेकर घुमते रह़े इसकी सूचना हिंदपीढ़ी पुलिस को भी दी गयी, […]
रांची : हिंदपीढ़ी के निजाम नगर व मुजाहिद नगर में बुधवार की रात नौ बजे पांच अपराधियों ने तांडव मचाया़ पांचों अपराधी पिस्टल, चाकू व हरवे हथियार लेकर घुमते रहे और व्यवसायियों को हड़काया़ तीन व्यवसायी से 50-50 हजार की रंगदारी मांगी़ अपराधी हथियार लेकर घुमते रह़े
इसकी सूचना हिंदपीढ़ी पुलिस को भी दी गयी, लेकिन हिंदपीढ़ी पुलिस नहीं पहुंची़ बाद में दोनाें मोहल्ले के लोग एकजुट हो गये और अपराधियों को खदेड़ दिया़ दोनाें मोहल्ले के लोगों में इस घटना के बाद अाक्रोश है़ घटना के बाद आक्रोशित लोग हिंदपीढ़ी थाना पहुंचे और थाने को घेराव किया़ उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी़ उन्हें आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा़
इसके बाद देर रात लोग थाने से हटे़ तीनों व्यवसायियों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है़, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है़ लोगों ने हिंदपीढ़ी पुलिस पर आरोप लगाया है कि आये दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है़ जानकारी मिलने के बाद भी
हिंदपीढ़ी पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लेती़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement