13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटीसिलवे में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

रांची : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के समीप जगदीश भंडार के संचालक जगदीश प्रसाद को तीन अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में गोली मार दी़ दो गोली लगने से घायल जगदीश प्रसाद को टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र सिंह लेकर रिम्स पहुंचे़ रिम्स में चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ सूचना मिलने पर […]

रांची : टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के समीप जगदीश भंडार के संचालक जगदीश प्रसाद को तीन अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में गोली मार दी़ दो गोली लगने से घायल जगदीश प्रसाद को टाटीसिलवे थाना प्रभारी रवींद्र सिंह लेकर रिम्स पहुंचे़
रिम्स में चिकित्सकाें ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएसपी अमित कच्छप भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली़ घटना के बाद टाटीसिलवे के लोग आक्रोशित है़
इस संबंध में व्यवसायी के दामाद संतोष कुमार ने बताया कि तीन नकाबपोश अपराधी पैदल ही उनकी दुकान के पास पहुंचे़ जगदीश प्रसाद ने लूटपाट का विरोध किया और उनसे भिड़ गये. इस क्रम में वह दुकान के बाहर आ गये़ तब अपराधियों ने तीन गोली चलायी़ एक गोली उनके सिर और दूसरी सीने में लगी. तीसरी गोली उनको छूते हुए निकल गयी.
गोली लगने से वह गिर गये, तो लोगाें को इसकी जानकारी हुई़
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी़ संतोष कुमार ने बताया कि इससे पहले भी एक बार एक नकाबपोश ने उनसे लूटपाट का प्रयास किया था, उस समय भी वह उससे भिड़ गये थे और नकाबपोश भाग गया था़ उस समय भी पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया था़ पुलिस का मानना है कि यह दुश्मनी का भी मामला हो सकता है़ परिवार के सदस्यों से इसकी जानकारी ली
जायेगी़ जगदीश प्रसाद की दो पुत्रियां व तीन पुत्र है़ घटना की जानकारी मिलने के बाद जगदीश प्रसाद की पत्नी भी रिम्स पहुंची थी़ उनका रो-राे कर बुरा हाल था़
एक महीने के अंदर फायरिंग की तीसरी घटना
टाटीसिलवे थाना क्षेत्र में गोली मारने की यह तीसरी घटना है़ इससे टाटीसिलवे के लोग गुस्से में हैं. लोगों का कहना है कि पहले टाटी बस्ती में दो युवकों को रामनवमी के समय गोेली मारी गयी थी. उसके बाद कबाड़ी व्यवसायी को गोली मारी गयी़ जगदीश प्रसाद की गोली मारकर हत्या करने की यह तीसरी घटना है़ लोगों का कहना है कि पहले की दो घटनाओं का टाटीसलवे पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है और अपराधियाें ने तीसरी घटना को अंजाम दे दिया़
टाटीसिलवे के व्यवसायियों में आक्रोश, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
टाटीसिलवे व्यापार संघ के महामंत्री व भाजपा नेता राजन साहू ने कहा कि टाटीसिलवे के व्यवसायियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है़ घटना के विरोध में गुरुवार को रोड जाम और टाटीसिलवे बंद करने का फैसला लिया जा सकता है़ घटना के बाद भी टाटीसिलवे पुलिस में कोई हलचल नहीं है़ न कोई चेकिंग अभियान चल रहा है और न ही कहीं छापेमारी की गयी. क्षेत्र में हर ओर गांजा बिकता है़ नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. पुलिस कुछ भी नहीं करती़ पीसीआर वैन के लोग भी वसूली में लगे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें