– भारी मात्र में विस्फोटक, एक पिस्टल व कारतूस बरामद
– गावां पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, तिसरी में हाथ आये तीन नक्सली
गिरिडीह/गावां. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों के पास से भारी मात्र में विस्फोटक व एक पिस्टल तथा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को यह कामयाबी दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मिली है.
पहली कामयाबी गावां थाना क्षेत्र से मिली तो दूसरी कामयाबी तिसरी थाना क्षेत्र से मिली है. बताया जाता है कि बीते 9 मार्च को गावां थाना क्षेत्र के जोड़ासिमर गांव के पास सतगावां के जमुनियाडीह निवासी संजय उर्फ फुलचंद राय की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. गुरुवार को एसपी क्रांति कुमार को जानकारी मिली कि कुख्यात नक्सली चिराग के दस्ते का अहम साथी तेजनारायण राय व अशोक राय जोड़ासिमर इलाके में है. उन्होंने गावां थाना प्रभारी सुनीत कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया.
पुलिस ने कोडरमा जिले के सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदना गांव निवासी तेजनारायण राय तथा मझगावां निवासी अशोक कुमार राय को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस, नक्सली परचा तथा एक बाइक बरामद की गयी है. पूछताछ में नक्सलियों ने बताया कि पिछले दिनों जोड़ासिमर गांव में जिस युवक की हत्या की गयी थी, उसमें उनका ही हाथ है. दोनों ने बताया कि वे चिराग के दस्ते के सदस्य हैं और चिराग के कहने पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया था.
दोनों नक्सलियों ने यह भी बताया कि एक बोलेरो पर सवार होकर तीन नक्सली चकाई से गावां की तरफ आ रहे हैं. बोलेरो में विस्फोटक है. इस जानकारी पर एसपी क्रांति कुमार ने तुरंत ही तिसरी थाना प्रभारी विनोद उरांव को छापामारी करने का निर्देश दिया. पुलिस ने तिसरी-गावां मुख्य पथ पर जाल बिछाया और गुमगी के पास बोलेरो वाहन को पकड़ लिया. बोलेरो वाहन से 25 किलो विस्फोटक बरामद किया गया. इस वाहन से एक बंडल इलेक्ट्रिक डेटोनेटर भी मिला. पकड़े गये नक्सलियों ने गोड्डा के रहने वाले अगस्टिन हांसदा, भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बरनवी मरांडी व जमुई जिला निवासी अधिक यादव उर्फ सुशील यादव शामिल है. तीनों नक्सलियों से पूछताछ की गयी. बताया जाता है कि इन नक्सलियों ने कई राज उगले हैं. चिराग के संदर्भ में कई जानकारियां दी गयी है.
सभी चिराग दस्ते के सदस्य : एसपी
एसपी क्रांति कुमार ने बताया कि पकड़े गये पांचों नक्सली चिराग दस्ते के सदस्य हैं. चिराग के कहने व पुराने रंजिश के कारण ही तेजनारायण राय व अशोक राय ने संजय उर्फ फुलचंद की हत्या की थी. चुनाव के दौरान घटना को अंजाम देने की योजना के तहत चिराग विस्फोटक मंगा रहा था, जिसकी जानकारी मिली और विस्फोटक के साथ तीन और नक्सली को पकड़ा गया. सभी को जेल भेज दिया गया है.