मझिआंव(गढ़वा) : बरडीहा प्रखंड के उमवि सेमरी में मंगलवार को अपराह्न् तीन बजे मध्याह्न् भोजन के लिए बन रहे दाल में गिर कर दो बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये. इनमें कक्षा एक के नेहाल अंसारी व कक्षा तीन के हैसियत अंसारी शामिल है. दोनों को इलाज के लिए मझि आंव रेफरल अस्पताल में भरती किया गया है. इस संबंध में ग्रामीण ओस्ताद अंसारी, फूजैल अंसारी आदि ने बताया कि सेमरी विद्यालय में अक्सर मध्याह्न् भोजन विलंब से बनता है.
विलंब से होने के कारण बच्चों को भूख लगने के कारण वे बन रहे भोजन के पास पहुंच गये थे. इस दौरान एक शिक्षक ने वहां पहुंच कर उन्हें डांटना शुरू किया. इसी दौरान भागने के दौरान दोनों बच्चे खौलते दाल में गिर गये. इससे उनके हाथ व शरीर का अगला हिस्सा जल गया है. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बच्चों को जले होने की सूचना के बावजूद प्रभारी सुदामा विश्वकर्मा व शिक्षामित्र इलियास अंसारी ने उनके इलाज की व्यवस्था नहीं की. इस संबंध में पूछे जाने पर बीइइओ श्रीकांत ठाकुर ने कहा कि मामला गंभीर है. जांच के बाद इस पर कार्रवाई की जायेगी.