रांची: आजसू पार्टी लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा 13 मार्च को करेगी. सोमवार को आजसू पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें चुनाव को लेकर रणनीति बनी. पार्टी ने पहले सभी 14 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी देने की घोषणा कर चुकी है.
इधर, पार्टी उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि आजसू कार्यकर्ता और नेता अपने नेता तिलेश्वर साहू की हत्या को लेकर मर्माहत हैं. पार्टी के अंदर शोक की लहर है. स्व तिलेश्वर पार्टी कोर कमेटी के सदस्य थे. उनकी कमी खल रही है. पार्टी एक-दो दिन में लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा कर देगी. लोकसभा चुनाव को लेकर पुख्ता रणनीति बनायी गयी है.
उन्होंने कहा कि 13 मार्च को संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगेगी. इधर, पार्टी कोर कमेटी की बैठक में अध्यक्ष सुदेश महतो, विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, कमल किशोर भगत, उमाकांत रजक, रामचंद्र सइस, नवीन जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी और बीके चांद शामिल हुए.
12 को बरही में आजसू की श्रद्धांजलि सभा
आजसू पार्टी 12 मार्च को बरही में तिलेश्वर साहू की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगी. घटनास्थल पर ही सभा होगी. सोमवार को कोर कमेटी ने फैसला किया कि स्व तिलेश्वर की याद में कार्यकर्ता बरही में जुटेंगे. पार्टी के विस्तार और उनके कार्यो को याद किया जायेगा. पार्टी उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के विधायक, केंद्रीय समिति के सदस्य और मंच-मोरचा के पदाधिकारी शामिल होंगे. श्री प्रभाकर ने कहा कि तिलेश्वर साहू की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. राजनीतिक साजिश के तहत आजसू की आवाज दबाने की कोशिश हुई है. पार्टी पूरे मामले में जांच की मांग कर रही है.