रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर छह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस के अंदर खलबली मच गयी है. कांग्रेस के कुछ नेता एक के बाद एक बगावत कर रहे हैं. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे पहले ही तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. वह धनबाद से चुनाव लड़ेंगे. अब पार्टी के पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने भी धमकी दी है. टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने का एलान किया है.
कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय का भी रांची से टिकट कटता नजर आ रहा है. हालांकि उनके समर्थक उन्हें टिकट देने की मांग को लेकर रांची से दिल्ली तक लॉबिंग कर रहे हैं. पर अब तक ठोस आश्वासन नहीं मिला है. इस पूरे मामले पर आजसू पार्टी गंभीरता से नजर रख रही है. बताया जाता है कि आजसू अंतिम समय में कोई दावं खेल सकती है.
नियेल की धमकी टिकट नहीं, तो पार्टी छोड़ दूंगा
कांग्रेस के पूर्व विधायक नियेल तिर्की ने धमकी दी है कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती, तो वह पार्टी छोड़ देंगे. उन्होंने कहा : टिकट नहीं मिलने पर मैं आजसू, तृणमूल कांग्रेस या किसी अन्य दल की सदस्यता ग्रहण कर लूंगा. नियेल ने कहा : 11 मार्च को मैं प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से मुलाकात करूंगा. सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो दूसरी पार्टी में चला जाऊंगा.
ददई दुबे ने कहा चार दिनों में गिर जायेगी सरकार
तृणमूल की सदस्यता ग्रहण करने और ममता बनर्जी से मिलने के बाद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे धनबाद पहुंचे. उन्होंने कहा : हेमंत सरकार चार दिन के अंदर गिर जायेगी. इसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा : झारखंड का राजनीतिक परिदृश्य बदल जायेगा. मंगलवार को रांची जायेंगे. कई अन्य विधायक भी संपर्क में हैं. धनबाद से पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे.