13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी, रांची और पलामू से दो कमांडरों समेत छह नक्सली गिरफ्तार

रांची : हजारीबाग में दो दिन पूर्व आज्सू नेता तिलेश्वर साहू की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड के खूंटी जिले से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के सबजोनल कमांडर जितेन्द्र पातर मुंडा उर्फ प्रशांत जी को उसके एक सहयोगी के साथ धर दबोचा जबकि उसकी निशानदेही पर […]

रांची : हजारीबाग में दो दिन पूर्व आज्सू नेता तिलेश्वर साहू की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड के खूंटी जिले से पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया के सबजोनल कमांडर जितेन्द्र पातर मुंडा उर्फ प्रशांत जी को उसके एक सहयोगी के साथ धर दबोचा जबकि उसकी निशानदेही पर रांची में छापेमारी कर आज तीन अन्य नक्सलियों को और एक अन्य घटना में पलामू से भी एक नक्सली कमांडर को गिरफ्तार किया.

खूंटी के पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि तिलेश्वर साहू की दो दिन पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार की शाम ही पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर जितेंद्र पातर मुंडा उर्फ जितन मुंडा उर्फ प्रशांत जी को तजना नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ सुरक्षा बलों ने रनिया के रहने वाले नक्सली ललित साहू को भी गिरफ्तार किया है.

उधर रांची के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि खूंटी से गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर आज रांची के अनगड़ा और सोनाहातू इलाकों में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने छापेमारी कर पीएलएफआई के तीन अन्य नक्सलियों विनोद, केशव पातर और लक्ष्मीकांत को धर दबोचा.

गिरफ्तार सभी नक्सलियों से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, कुछ गोलियां, छह मोबाइल फोन, लैपटाप, मोटरसाइकिल और विस्फोटक बरामद किये हैं. रांची की छापेमारी में पुलिस ने एक कार्बाइन भी बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार सभी नक्सलियों से पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर अभी छापेमारी जारी है.

दूसरी घटना में पलामू में भी पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अन्य नक्सल सबजोनल कमांडर अंकित को आज गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने एके 47 राइफल की 70 राउंड गोलियां, 85 हथगोले और 70 डेटोनेटर बरामद किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें