हरिहरगंज ( पलामू): पीपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत के पिठौरा गांव में गुरुवार को सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, 11 ट्रैक्टर व एक मोटरसाइकिल को माओवादियों ने फूंक दिया. घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की बतायी जाती है.
पिठौरा गांव बिहार व झारखंड की सीमा पर है. बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से इसकी दूरी लगभग दो किलोमीटर है. जबकि पीपरा से इसकी दूरी 10 किलोमीटर है.
इस गांव में बारा से बनाही विश्रामपुर तक पौने तीन करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. गुरुवार को माओवादियों का दस्ता वहां पहुंचा. जेसीबी व ट्रैक्टर चालकों को कब्जे में लेकर मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद वाहनों में आग लगा दी और नारा लगाते हुए चले गये. ठेकेदार रामानंद सिंह नवीनगर (औरंगाबाद) के रहनेवाले हैं. पलामू के एसपी इंद्रजीत माहथा ने कहा : ठेकेदार ने कभी भी सुरक्षा की मांग नहीं की़ आवश्यकता के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी.