सविता की राय जानने जमशेदपुर पहुंचे हेमंत
जमशेदपुर : पूर्व डिप्टी सीएम स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने साफ कर दिया है कि वह जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी. उनसे मिलने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन से उन्होंने कहा कि वह अभी इसके लिए तैयार नहीं है. हालांकि उन्होंने राज्यसभा जाने की अपनी इच्छा जतायी है.
इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झामुमो जमशेदपुर लोकसभा सीट को लेकर गंभीर है. उन्होंने बताया कि 11 मार्च को पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जायेगी. सविता महतो से उनकी राय लेने जमशेदपुर पहुंचे हेमंत सोरेन ने कहा है कि जमशेदपुर सीट के लिए कौन प्रत्याशी होगा, इस पर गंभीरता से विचार हो रहा है. 11 मार्च को पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन जमशेदपुर समेत चारों लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेंगे.
पति के निधन के बाद बच्चों और खुद को संभाल नहीं पायी हूं. अभी मेरा चुनाव लड़ना उचित नहीं होगा. पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करूंगी. बेहतर होगा कि पार्टी मुङो राज्यसभा भेजे.
सविता महतो