13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैथन में भाजपा नेता उपेंद्र राय पर हमला, दोनों बार रिवाल्वर से नहीं चली गोली

मैथन: भाजपा नेता सह व्यवसायी उपेंद्र राय शनिवार की रात लगभग आठ बजे उस समय बाल-बाल बच गये, जब तीन हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. संयोग था कि गोली रिवाल्वर में फंस कर रह गयी. लोगों ने पीछा कर एक हमलावर को दबोच लिया. जबकि दो हमलावर मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने में सफल […]

मैथन: भाजपा नेता सह व्यवसायी उपेंद्र राय शनिवार की रात लगभग आठ बजे उस समय बाल-बाल बच गये, जब तीन हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. संयोग था कि गोली रिवाल्वर में फंस कर रह गयी. लोगों ने पीछा कर एक हमलावर को दबोच लिया. जबकि दो हमलावर मोटरसाइकिल छोड़ कर भागने में सफल रहे.

पकड़ा गया हमलावर : श्री राय आम दिनों की तरह ही एनएच किनारे अपने होटल मगध के बाहर कुरसी पर बैठे थे. रात लगभग आठ बजे तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे. इनमें से एक ने बाइक से उतर कर श्री राय में फायरिंग कर दी. रिवाल्वर देख वह अंदर की ओर भागे, तब युवक ने एक और फायरिंग की, परंतु गोली नहीं चली. इसके बाद होटल कर्मियों ने साहस कर युवकों को खदेड़ा. दो युवक मोटरसाइकिल ले भाग खड़े हुए. जबकि गोली चलाने वाला युवक पैदल ही भागा. लोगों ने पैदल भाग रहे युवक को दबोच लिया और जम कर पिटाई की. भागने के दौरान आरोपी ने रिवाल्वर को एक सब्जी दुकान के पास फेंक दिया. जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.

मोकामा निवासी है आरोपी : सूचना पाकर पहुंची पुलिस पकड़े गये युवक को अपने साथ ले गयी. इधर बाइक सवार युवक भी आगे चल कर बाइक छोड़ कर भाग खड़े हुए. पिटाई से घायल युवक को बीपी नियोगी अस्पताल में भरती कराया गया है.

जब्त रिवाल्वर छह राउंड 9 एमएम रिवाल्वर है. युवक अपना नाम अविनाश कुमार, मराची, मोकामा बता रहा है. घायल रहने के कारण वह अधिक कुछ बताने से असमर्थ है. पुलिस का कहना है कि ठीक होने के बाद उससे पूछताछ कर साथियों का नाम व हमला के कारणों का लगाया जायेगा. गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल व पर्स भी जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल कर भी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें