12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नसीम हत्याकांड: जाकिर पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया गया

रांची : नेवरी में 88 डिसमिल जमीन को लेकर हुई नसीम की हत्या के मामले की दोबारा जांच सिटी एसपी किशोर कौशल ने की. जांच के दौरान जाकिर पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया गया. घटना का चश्मदीद गवाह रजफ ने पुलिस को हत्याकांड में जाकिर की संलिप्तता के बारे जानकारी दी […]

रांची : नेवरी में 88 डिसमिल जमीन को लेकर हुई नसीम की हत्या के मामले की दोबारा जांच सिटी एसपी किशोर कौशल ने की. जांच के दौरान जाकिर पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया गया. घटना का चश्मदीद गवाह रजफ ने पुलिस को हत्याकांड में जाकिर की संलिप्तता के बारे जानकारी दी थी. जाकिर के निर्दोष होने के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य भी नहीं है. इसलिए आरोप को सही पाते हुए केस के अनुसंधानक को न्यायालय से केस की अद्यतन स्थिति के बारे जानकारी एकत्र कर जाकिर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया. सिटी एसपी ने हत्याकांड में कारी मोइन की संलिप्तता को भी सही पाया है.
उल्लेखनीय है कि नेवरी के पीपरा चौड़ में गत वर्ष 20 जून की रात तलवार से काट कर नसीम की हत्या की गयी थी. रजफ पर भी हमला किया गया था, लेकिन वह बच गया. घटना के बाद रजफ के बयान पर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में सज्जू खान, जाकिर अंसारी, कारी मोइन और एक अज्ञात पर केस दर्ज किया था.
केस दर्ज होने के बाद सुपरविजन के दौरान सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने प्राथमिकी मेें शामिल तीनों पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया था, लेकिन पुलिस तब किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर सकी. बाद में मोइद अंसारी और इमरान उर्फ सज्जू को हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त दोनों ने गिरफ्तारी के दौरान बताया कि मुख्तार अंसारी भी हत्याकांड में संलिप्त है.

इसके बाद मुख्तार अंसारी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. तब गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्याकांड में जाकिर शामिल नहीं है. न्यायालय से जाकिर पर पीड़क कार्रवाई नहीं करने का आदेश जारी होने के बाद जाकिर ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर खुद के निर्दोष होने के संबंध में जानकारी दी थी. इस वजह से जाकिर की संलिप्तता पर फिर से जांच शुरू हुई थी. सिटी एसपी ने विभिन्न बिंदुओं पर अंतिम जांच पूरी करते हुए जाकिर पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें