रांची: झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के प्रमुख साङोदार राष्ट्रीय जनता दल ने भी झामुमो के बाद अब राज्य की चौदह सीटों में से पलामू और चतरा लोकसभा सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और सीटों के तालमेल के लिए कांग्रेस से बातचीत प्रारंभ कर दी है.राजद ने अपने पूर्व सांसद मनोज कुमार भुइयां को पलामू से और समाजकल्याण और जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी को चतरा लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
अपने उम्मीदवार घोषित करने के बाद पार्टी ने कहा है कि पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार में कांग्रेस से चुनावों के लिए गठबंधन करने के बाद अब झारखंड में भी कांग्रेस से समझौता करने को प्रयासरत हैं.राजद के झारखंड प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि पार्टी की झारखंड इकाई ने लालू प्रसाद यादव को बताया है कि यहां चतरा और पलामू पर उम्मीदवार उतारे जायेंगे.
उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव इस सिलसिले में कांग्रेस से बातचीत कर रहे हैं.इससे पूर्व कल सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के समय हुए 10-4 के समझौते के अनुसार झारखंड से लड़ने वाली अपनी चार सीटों की घोषणा कर दी थी.
पार्टी ने गिरिडीह, दुमका, जमशेदपुर और राजमहल सीटों पर अपनी दावेदारी ठोंकते हुए कहा है कि गुरुजी रांची से बाहर हैं और वह यहां वापस लौटने पर 11 मार्च को इन सीटों से पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे. इस बीच कांग्रेस के शीर्ष नेता भी दिल्ली में जमे हुए हैं जहां से एक -दो दिनों में झारखंड की सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा किये जाने की संभावना है.
इससे पूर्व शुक्रवार को सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू ने लोकसभा चुनावों में पार्टी का टिकट नहीं मिलने के चलते अपनी उपेक्षा का आरोप लगाते हुए झामुमो से इस्तीफा दे दिया था और भाजपा से टिकट मिलने की संभावना तलाशने के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा से मुलाकात की.
झामुमो के विधायक और अजरुन मुंडा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हेमलाल मुमरू ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि अपनी पार्टी के विधायक दल के नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तानाशाही रवैये के चलते वह झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.