रांची: चाकू और गोली के हमले से घायल जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल ( 45 वर्ष ) का मेडिका अस्पताल में निधन हो गया. गौरतलब है कि शुक्रवार लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कालो देवी मार्केट में घुस कर अपराधियों ने जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल को गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद अपराधियों ने उन पर भुजाली से हमला भी किया. एक गोली उनके सिर में , जबकि दूसरी गोली शरीर के अन्य हिस्से में लगी थी, भुजाली से हाथ और गर्दन पर हमला के निशान है. घटना शुक्रवार के दिन करीब 12.30 बजे हुई थी.
घटना के बाद दोनों अपराधी पीछे के गेट से बाहर निकले और दीवार फांद कर चडरी की तरफ से नगर निगम के रास्ते भाग निकले. सूचना मिलने पर तत्काल लोअर बाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. व्यवसायी को इलाज के लिए सेंटेविटा अस्पताल में भरती कराया गया था.
. घटनास्थल से पुलिस को लूटपाट से संबंधित कोई ठोस तथ्य नहीं मिले हैं. पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम किसी आपसी रंजिश में दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे, लेकिन किसी अपराधी की पहचान नहीं हो पायी. परिजनों ने भी किसी पर आशंका जाहिर नहीं की है. पुलिस व्यवसायी के ठीक होने के बाद उनका बयान लेगी. पुलिस की छापेमारी अपराधियों की तलाश में जारी है. घटनास्थल की जांच एफएसएल और डाॅग स्क्वायड की टीम ने की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिले.
जानकारी के अनुसार व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल मूल रूप से औरंगाबाद के रहनेवाले हैं. वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ पिस्कामोड़ के समीप स्थित नीलांचल कंपाउंड में रहते हैं. उनकी जेवर की एक दुकान अपर बाजार में भी है. कालो देवी मार्केट में स्थित जेवर की दुकान गत नौ वर्षों से है. मार्केट के मालिक रमेश प्रसाद ने बताया कि उनके मार्केट में कई दुकान थे, लेकिन अधिकांश दुकान को वह पूर्व में खाली करवा चुके हैं. सिर्फ मनोज कुमार जायसवाल की एक दुकान बची थी, जिसे वह खाली कराने वाले थे. मनोज कुमार जायसवाल अपनी दुकान में चांदी का स्टॉक रखते थे. इसलिए वह कभी-कभार ही दुकान आते-जाते थे. शुक्रवार के दिन व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल अपनी दुकान में थे. अचानक मार्केट के मालिक को पता चला कि मनोज कुमार घायल अवस्था में पड़े हैं, तब वह उन्हें देखने पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचे मनोज कुमार जायसवाल की पत्नी, भाई पंकज और बहनोई विक्रम से पुलिस ने यह पूछा कि मनोज की किसी से आपसी दुश्मनी थी क्या. इस पर पंकज और विक्रम ने बताया कि मनोज कुमार की किसी से दुश्मनी नहीं थी. मार्केट के संचालक ने बताया कि दुकान के पीछे लगा ग्रिल कभी खुला नहीं रहता था, लेकिन ग्रिल आज कैसे खुला था. इसके बारे उन्हें भी जानकारी नहीं है.
पुलिस ने दो बिंदुओं पर जांच शुरू की
जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल को गोली मारने और भुजाली से हमला करने के मामले में पुलिस ने दो बिंदुओं पर जांच शुरू की है. कहीं ऐसा तो नहीं कि अपराधी पहले से व्यवसायी को पहचानते हों अथवा अपराधी और व्यवसायी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो. पुलिस लूटपाट के बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
इलाज में 66 हजार रुपये खर्च, मेडिका ले जाया गया
जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल को सेंटेविटा अस्पताल में इलाज कराने में 66 हजार रुपये खर्च हुए. परिजनों के अनुसार रुपये का भुगतान करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया. परिजनों ने बताया कि दुकान से सोने के कई जेवरात गायब हैं. यह संभव है कि अपराधी सोने के गहने लूटने के लिए दुकान पर पहुंचे होंगे. लूटपाट का विरोध करने पर मनोज कुमार को गोली मारी गयी होगी. इधर, मामले में पुलिस का कहना है कि दुकान में करीब 20 से 25 किलोग्राम चांदी थी. सोना होने की बात सामने नहीं आयी है.
चडरी तालाब में खून लगा शर्ट फेंक भागे अपराधी
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद दो अपराधी दुकान के पीछे की दीवार फांद कर बाहर निकले. दोनों के शर्ट पर खून के धब्बे थे. दोनों चडरी तालाब के समीप पहुंचे और खून लगा शर्ट उतार कर उसमें फेंक दिया. एक अपराधी एक बाइक रोक कर उसमें बैठ कर भाग निकला, जबकि दूसरा अपराधी ऑटो में बैठ कर भाग निकला. पुलिस ने करीब 1.10 बजे वायरलेस के जरिये पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी, लेकिन अपराधी बच कर भाग निकले. पुलिस को दोनों अपराधियों के हुलिया के बारे में जानकारी मिली है.
रेकी के बाद दिया घटना को अंजाम
मनोज कुमार अपनी दुकान कभी-कभार ही आते थे. इसलिए पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम रेकी के बाद दिया होगा. पुलिस के अनुसार दुकान में रखे जेवर की लूटपाट नहीं हुई है. घटनास्थल को देखने से स्पष्ट है कि मनोज कुमार जायसवाल ने बचने के लिए अपराधियों से काफी हाथापाई की. इस वजह से दुकान के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे.
जेवर व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल को गोली मारी गयी है. उन पर भुजाली से भी हमला किया गया है. घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
किशोर कौशल, सिटी एसपी