उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 16 दिसंबर को बूटी बस्ती स्थित एक कमरे से युवती का शव बरामद हुआ था. तब यह बात सामने आयी थी कि युवती से दुष्कर्म के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया. घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने अनुसंधान लिए एसआइटी का गठन किया था. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए करीब 60 लोगों से पूछताछ की. इसके बावजूद आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.
Advertisement
बीटेक छात्रा की हत्या का केस सीआइडी को होगा ट्रांसफर
रांची: बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या कर शव जलाने से संबंधित केस सीआइडी को ट्रांसफर होगा. केस का अनुसंधान अब सीआइडी के अधिकारी करेंगे. सीआइडी को केस ट्रांसफर करने का निर्णय पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने लिया है. जल्द ही केस जिला पुलिस से सीआइडी को ट्रांसफर कर दिया […]
रांची: बूटी बस्ती में बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या कर शव जलाने से संबंधित केस सीआइडी को ट्रांसफर होगा. केस का अनुसंधान अब सीआइडी के अधिकारी करेंगे. सीआइडी को केस ट्रांसफर करने का निर्णय पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने लिया है. जल्द ही केस जिला पुलिस से सीआइडी को ट्रांसफर कर दिया जायेगा. इसकी पुष्टि सीआइडी के एक अधिकारी ने की है.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 16 दिसंबर को बूटी बस्ती स्थित एक कमरे से युवती का शव बरामद हुआ था. तब यह बात सामने आयी थी कि युवती से दुष्कर्म के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को जला दिया गया. घटना को लेकर अज्ञात के खिलाफ सदर थाने में केस दर्ज हुआ था. पुलिस ने अनुसंधान लिए एसआइटी का गठन किया था. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए करीब 60 लोगों से पूछताछ की. इसके बावजूद आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.
सीबीआइ जांच की अनुशंसा की गयी थी
बीटेक छात्रा की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस को सीआइडी, स्पेशल ब्रांच और एफएसएल की टीम ने भी सहयोग किया था. किसी भी एजेंसी से आरोपियों को बारे में पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिले. तब परिजनों के अनुरोध पर सरकार ने मामले में जांच की अनुशंसा सीबीआइ से की, लेकिन सीबीआइ के पास केस ट्रांसफर नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement