घटना के बाद बस चला रहा पुलिस चालक भाग गया़ घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गये और हंगामा करने लगे़ लोग पुलिस बस के चालक को सामने लाने व उस पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे़ बाद में पीसीअार वैन के जवान व अरगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. बस और बाइक को रोड से किनारे कर जाम हटाया गया़ धक्का लगने के कारण ऑटो रोड किनारे झाड़ी की ओर चला गया था़ बाद में ऑटो को भी वहां से हटाया गया़
Advertisement
अरगोड़ा चौक पर पुलिस बस ने ऑटो व बाइक में मारी टक्कर, दो घायल
रांची : अरगोड़ा चौक पर सोमवार की सुबह पौने नौ बजे एक पुलिस बस(जेएच 01 एएस-5440) ने असंतुलित होकर बाइक (जेएच 01 बीएल-2774) व मालवाहक ऑटो को धक्का मार दिया़ इस घटना में बाइक सवार व ऑटो चालक घायल हो गये़ लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया़ घटना के बाद बस चला रहा पुलिस चालक […]
रांची : अरगोड़ा चौक पर सोमवार की सुबह पौने नौ बजे एक पुलिस बस(जेएच 01 एएस-5440) ने असंतुलित होकर बाइक (जेएच 01 बीएल-2774) व मालवाहक ऑटो को धक्का मार दिया़ इस घटना में बाइक सवार व ऑटो चालक घायल हो गये़ लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया़
घटना के बाद बस चला रहा पुलिस चालक भाग गया़ घटनास्थल पर काफी लोग जमा हो गये और हंगामा करने लगे़ लोग पुलिस बस के चालक को सामने लाने व उस पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर रहे थे़ बाद में पीसीअार वैन के जवान व अरगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया. बस और बाइक को रोड से किनारे कर जाम हटाया गया़ धक्का लगने के कारण ऑटो रोड किनारे झाड़ी की ओर चला गया था़ बाद में ऑटो को भी वहां से हटाया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement