10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला थाना में सुकृति सिंह से डीएसपी ने की पूछताछ, कहा बहनोई ने किया था दुष्कर्म का प्रयास

रांची : पंडरा निवासी जमीन कारोबारी चंद्रहास सिंह उर्फ रवि सिंह की मौत के मामले में डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने महिला थाना में सुकृति सिंह से पूछताछ की़ उससे घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गयी़ रवि सिंह की दूसरी पत्नी सुकृति सिंह ने डीएसपी भोला सिंह को बताया कि रवि सिंह का […]

रांची : पंडरा निवासी जमीन कारोबारी चंद्रहास सिंह उर्फ रवि सिंह की मौत के मामले में डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने महिला थाना में सुकृति सिंह से पूछताछ की़ उससे घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली गयी़ रवि सिंह की दूसरी पत्नी सुकृति सिंह ने डीएसपी भोला सिंह को बताया कि रवि सिंह का बहनोई 15 मार्च को उसके पास आया था और दुष्कर्म का प्रयास किया था़.

बहनोई को घर से बाहर निकाल कर सुकृति सिंह ने दरवाजा बंद कर लिया था़ उस दौरान रवि सिंह के बहनोई ने धमकी दी थी कि वह उसे बरबाद कर देगा़ शाम में उसकी सहेली ने बताया था कि बहनोई ने फेसबुक पर सुकृति सिंह के संबंध में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई पोस्ट डाले थे. सुकृति सिंह ने अपने बयान में डीएसपी को बताया है कि काफी समय से रवि सिंह का बहनोई उसे परेशान कर रहा है़ जब पानी सर से ऊपर हो गया, तो उसने महिला थाना में 16 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ .

गौरतलब है कि शुक्रवार को चंद्रहास सिंह उर्फ रवि सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी़ रवि सिंह की पहली पत्नी का भाई मणिकांत राव उर्फ मोनू ने दूसरी पत्नी सुकृति सिंह व उसके मुंहबोले भाई शोभित कुमार सेन पर जहर देकर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ शनिवार को रवि सिंह का हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ़ इस दौरान परिजनों के साथ काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कीटनाशक खाने से मौत की बात सामने आयी, बिसरा जांच के लिए सुरक्षित
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कीटनाशक खाने से रवि सिंह की मौत होने की बात सामने आयी है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में रवि सिंह को भरती कराने के बाद उनके पेट को वास किया गया, जिस कारण यह साफ नहीं हो पा रहा है कि कीटनाशक खाने में था या किसी तरल पदार्थ में मिला कर पिया गया है़ बिसरा को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है़ बिसरा को जांच के लिए एफएसएल को भेजा जायेगा़ बिसरा की जांच के बाद ही यह साफ होगा कि कीटनाशक खिलाया गया है या तरल पदार्थ में मिला कर पी लिया गया है़ अस्पताल में कीटनाशक खाकर मरनेवाले मरीज के संबंध में यह जानकारी नहीं मिल पाती है कि उसने कौन-सी कीटनाशक दवा खायी है, क्योंकि अस्पताल में स्टोमेक (पेट) वास कर दिया जाता है़ कीटनाशक खाकर घटनास्थल पर मरनेवाले मरीज के संबंध में पोस्टमार्टम के दौरान यह साफ हो जाता है कि कौन से कीटनाशक का इस्तेमाल मरने के लिए किया गया है़ कीटनाशक खाना में या तरल पदार्थ में मिला कर खाया गया है, इसकी भी जानकारी चिकित्सकों को मिल जाती है़.
एफएसएल की टीम ने घर की जांच की
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(एफएसएल) की टीम ने शनिवार को पिस्कामोड़ स्थित सुकृति सिंह के फ्लैट की जांच की़ टीम अपने साथ खाने का प्लेट, पानी का गिलास व अन्य सामान जांच के लिए ले गयी. गौरतलब है कि प्राथमिकी में खाना में जहर देने की बात बतायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें