रांची : पंडरा निवासी जमीन कारोबारी चंद्रहास सिंह उर्फ रवि सिंह की मौत शुक्रवार को आर्किड अस्पताल में हो गयी़ मामले में पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रवि सिंह के साला मणिकांत राव उर्फ मोनू ने सुकृति सिंह व शोभित कुमार सेन पर कीटनाशक देकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुकृति सिंह, रवि सिंह की दूसरी पत्नी है और शोभित कुमार सेन सुकृति सिंह का परिचित है. पंडरा पुलिस मामले की जांच कर रही है़
बताया जाता है कि एक दिन पहले सुकृति सिंह ने रवि सिंह के एक संबंधी पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस संबंधी ने सुकृति सिंह से छेड़छाड़ का प्रयास किया था और फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दिया था़ उसके बाद सुकृति सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ रवि सिंह, सुकृति सिंह को समझाने पिस्कामोड़ स्थित उसके आवास पर गये थे. रवि सिंह ने घर का मामला हाेने की बात कहते हुए उस पर केस उठाने का दबाव बनाया था़ जब सुकृति सिंह (दूसरी पत्नी) नहीं मानी, तो गुस्से में रवि सिंह ने कीटनाशक खा लिया था़ इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी़
मणिकांत राव उर्फ मोनू ने पंडरा ओपी में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शुक्रवार को जीजाजी चंद्रहास सिंह उर्फ रवि सिंह ने मुझे फोन कर बुलाया. उन्होंने कहा कि दूसरी पत्नी सुकृति सिंह व उसके परिचित शोभित कुमार सेन ने खाना में जहर मिला कर मुझे खिला दिया है़ हमलोग रवि सिंह को सबसे पहले चौधरी नर्सिंग होम ले गये़ वहां डॉक्टर नहीं रहने के कारण उन्हें सिटी अस्पताल ले जाना पड़ा. वहां डॉक्टरों ने कहा कि इन्हें किसी अच्छे अस्पताल में ले जाये़ं हमलोग उन्हें लेकर आर्किड अस्पताल आये़ वहां शाम 6़ 10 मिनट में उनकी मौत हो गयी़ मोनू का कहना है कि सुकृति सिंह व शोभित कुमार सेन ने जहर देकर रवि सिंह की हत्या कर दी है़
इधर, पंडरा ओपी में दोेनों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा़ पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है़ रवि सिंह की पहली पत्नी उनके साथ पंडरा स्थित आवास में रहती है. दूसरी पत्नी सुकृति सिंह को रवि सिंह ने पिस्कामोड़ में एक फ्लैट खरीद कर रहने के लिए दिया था. रवि सिंह ने गुरुवार की रात अपने दोस्तों के साथ सुकृति सिंह को समझाते हुए उस पर केस उठाने का दबाव बनाया था.