सफलता. खूंटी में पुलिस की कार्रवाई, लेवी की राशि के साथ
छापेमारी कर रही पुलिस का संगठन के लोगों के साथ मुठभेड़, बंदूक व कारतूस बरामद
खूंटी : खूंटी पुलिस ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर पट्टू नाग की पत्नी निर्मला कंडुलना सहित जगाय पाहन (एरिया कमांडर लाका मुंडा का भाई) व करम सिंह मुंडा (चालम निवासी) को लेवी की राशि के साथ गिरफ्तार किया. निर्मला कंडुलना के पास से लेवी वसूली के 21 हजार पांच सौ रुपये मिले. गिरफ्तार लोगों के बयान पर जब बंदगांव व खूंटी पुलिस संगठन के लोगों की तलाश में बंदगांव व खूंटी के सीमाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही थी, तभी उसका सामना उग्रवादियों से हो गया. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. पुलिस ने मौके पर उग्रवादी रूपु गुड़िया को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से दो डीबीबीएल गन व 46 जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
एसपी को मिली सूचना पर कार्रवाई
एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर पट्टू नाग को शुक्रवार को कुछ लोग लेवी के मद में राशि पहुंचाने वाले हैं. सूचना पर पश्चिम सिंहभूम एसपी अनीश गुप्ता व एसपी खूंटी ने खूंटी जिला के एएसपी अनुराग राज,चाइबासा के एएसपी, एसडीपीओ खूंटी रणवीर सिंह व पुलिस बल को उनकी टोह में लगाया. शनिवार अपराह्न चार बजे के करीब ज्यों ही लेवी की राशि दी गयी. पुलिस दल ने पीएलएफआइ के लाका पाहन के भाई जगाय मुंडा, करमसिंह मुंडा एवं पट्टू नाग की पत्नी को लेवी की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.