दोनों जल्द ही पुलिस के समक्ष सरेंडर करेंगे. सुभाष यादव पर पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की अनुशंसा पिछले माह लातेहार पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से की थी. पुलिस मुख्यालय ने अपनी अनुशंसा सरकार को भेज दी है. संभावना जतायी जा रही है कि सरकार की सहमति मिलने के बाद दोनों नक्सली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर देंगे. दोनों का कार्यक्षेत्र लातेहार और पलामू जिले का इलाका रहा है.
Advertisement
दो सब जोनल कमांडर शीघ्र कर सकते हैं सरेंडर
रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली दामोदर यादव और सुभाष यादव पुलिस के संपर्क में हैं. दोनों सब जोनल कमांडर हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों नक्सलियों और एक पुलिस अधिकारी के बीच कई बार वार्ता हो चुकी है. दोनों जल्द ही पुलिस के समक्ष सरेंडर करेंगे. सुभाष यादव पर पांच लाख […]
रांची : प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के दो हार्डकोर नक्सली दामोदर यादव और सुभाष यादव पुलिस के संपर्क में हैं. दोनों सब जोनल कमांडर हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों नक्सलियों और एक पुलिस अधिकारी के बीच कई बार वार्ता हो चुकी है.
नकुल यादव भी पुलिस के संपर्क में : बताया जाता है कि नक्सली जोनल कमांडर नकुल यादव भी पुलिस के संपर्क में है. हालांकि उसने सरेंडर से पहले कई शर्तें रखी हैं, जिस पर विचार किया जा रहा है. शर्तों पर बातचीत के बाद उसके सरेंडर करने पर अंतिम निर्णय हो पायेगा. नकुल यादव लोहरदगा और गुमला जिला में सक्रिय रहा है. पिछले चार साल के भीतर उसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है और बच्चों को संगठन में शामिल करने को लेकर वह लगातार चर्चा में रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement