Advertisement
लूटपाट का विरोध करने पर मारपीट की, गोली चलायी
चार लोग जख्मी, गोली को खोखा बरामद रांची : पहाड़ी मंदिर के समीप बानो मंजिल रोड स्थित परसुराम रोडवेज में राजू सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने लूटपाट का प्रयास किया़ विरोध करने पर वहां कार्यरत अमरेंद्र तिवारी, भवेश सिन्हा, अजय राय व संटु दत्ता पर बेल्ट, चाकू से वार कर जख्मी कर दिया़ […]
चार लोग जख्मी, गोली को खोखा बरामद
रांची : पहाड़ी मंदिर के समीप बानो मंजिल रोड स्थित परसुराम रोडवेज में राजू सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने लूटपाट का प्रयास किया़ विरोध करने पर वहां कार्यरत अमरेंद्र तिवारी, भवेश सिन्हा, अजय राय व संटु दत्ता पर बेल्ट, चाकू से वार कर जख्मी कर दिया़ इस दौरान एक राउंड फायरिंग भी की गयी है़
घटना गुरुवार रात साढ़े सात बजे की है़ इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस ने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़ घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है़ इस संबंध में सुखदेवनगर थाना प्रभारी का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है़ घटना के संबंध में अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि राजू सहित अन्य युवक पहाड़ी मंदिर के पास ट्रक लगा कर खड़े रोडवेेज के चालकों से रुपये की मांग कर रहे थे. चालकों ने कहा हमलोग रुपये कहां से दे सकते हैं, आप लोग रोडवेज की मैनेजर से ले ले़
जब युवक नहीं माने, तो चालकाें ने मैनेजर को बुला कर लाने को कहा़ मैनेजर रवींद्र दुबे ट्रक के पास पहुंचे और युवकों को समझा कर मामला शांत कर दिया़ उसके थोड़ी देर बाद पहाड़ी मंदिर के पास नारियल बेचने वाले राजू के साथ काफी संख्या में कई लोग रोडवेज के ऑफिस पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी़ इस मारपीट में अमरेंद्र, भवेश सिन्हा के सिर में गंभीर चोट लगी है, जबकि अजय राय व संटू दत्ता के पीठ व अन्य भागों में चाकू व बेल्ट से हमला के निशान है़ं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement