17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड:ददई समर्थकों नें विश्रमपुर बीडीओ को बंधक बनाया

विश्रमपुर(पलामू) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को मंत्रिमंडल से हटाये जाने के विरोध में कांग्रेसियों व उनके समर्थकों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन सोमवार को उग्र हो गया़ ददई समर्थकों नें बीडीओ परवेज आलम सहित प्रखंड व अंचल कर्मियों को जबरन अंदर कर विश्रमपुर प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में […]

विश्रमपुर(पलामू) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को मंत्रिमंडल से हटाये जाने के विरोध में कांग्रेसियों व उनके समर्थकों द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन सोमवार को उग्र हो गया़ ददई समर्थकों नें बीडीओ परवेज आलम सहित प्रखंड व अंचल कर्मियों को जबरन अंदर कर विश्रमपुर प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में ताला जड़ दिया़.

कांग्रेसियों द्वारा की गयी इस कार्रवाई में बीडीओ सहित प्रखंड व अंचलकर्मी लगभग डेढ़ घंटे तक कैदियों की तरह नजरबंद रह़े बाहर डटे कांग्रेसी व ददई समर्थक हेमंत सोरेन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ डेढ़ घंटे के बाद विश्रमपुर पुलिस ने हस्तक्षेप कर ताले को खुलवाया़ तब जाकर बंधक बने बीडीओ व कर्मी खुली हवा में सांस ले सक़े बाद में कांग्रेसियों ने सात सूत्री मांगों का राज्यपाल के नाम का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा़ तालाबंदी कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कांग्रेसियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में नुक्कड़ सभा भी किया़.सभा में वरीय कांग्रेसी नेता सह विधायक प्रभारी श्याम नारायण चौबे ने कहा कि आंदोलन लंबा व व्यापक स्तर पर चलेगा़ कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह विधायक के मीडिया प्रभारी संतोष कुमार चौबे ने कहा कि हेमंत सरकार के राज्य विरोधी फैसलों की सीबीआइ जांच होनी चाहिए़.

हॉर्स ट्रेडिंग में फंसे 17 विधायकों को बरखास्त किया जाना चाहिए़.लेकिन सरकार सच बोलने वाले का मुंह बंद करना चाहती है व गलत करने वालों को पुरस्कृत कर रही है़, जिसे कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, अशोक सिंह, मणिभूषण पांडेय, प्रदीप चौबे, संजीव चौबे, शमशेर आलम, सतेंद्र मेहता, रोशन खान, रंगनाथ मिश्र, भरत यादव, सुमंत चौबे, ललित चौबे, नागेंद्रनाथ चौबे, अरविंद पांडेय, प्रमोद पांडेय, मोहन साव, शशि पांडेय, अजय पांडेय, गंगाधर विश्वकर्मा, संजय सिंह खरवार सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें