13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी वार्ड की खिड़की काट कर फरार होने की फिराक में था डकैत गोरे यादव

रांची: रिम्स के कैदी वार्ड की खिड़की काट कर डकैत गोरे यादव फरार होने की फिराक में था. इस बात की सूचना स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने पत्र के माध्यम से डीजीपी डीके पांडेय को दी थी. पत्र 11 जनवरी को रांची एसएसपी को मिला था. एडीजी स्पेशल ब्रांच की सूचना पर बरियातू […]

रांची: रिम्स के कैदी वार्ड की खिड़की काट कर डकैत गोरे यादव फरार होने की फिराक में था. इस बात की सूचना स्पेशल ब्रांच के एडीजी अनुराग गुप्ता ने पत्र के माध्यम से डीजीपी डीके पांडेय को दी थी. पत्र 11 जनवरी को रांची एसएसपी को मिला था. एडीजी स्पेशल ब्रांच की सूचना पर बरियातू पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. गोरे यादव के फरार होने की योजना को विफल करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण उसे वापस जेल भेज दिया. एडीजी को सूचना मिली थी कि ट्रक लूटकांड का मुख्य सरगना गोरे यादव रिम्स के कैदी वार्ड की खिड़की का रॉड काट कर पीछे से भागने वाला है.

गोरे यादव सभी तरह के अपराध करने में माहिर है. उसके खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के अलावा कई केस जहानाबाद और गया में दर्ज हैं. उसके गिरोह में करीब 25 से 30 अपराधी हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अपराधी शामिल हैं. गोरे यादव सभी अपराधियों का सरगना है, जिसे पूर्व में नामकुम थाना की पुलिस ने ट्रक लूटकांड के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. एडीजी ने गोरे यादव पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की भी अनुशंसा की है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जेल से गोरे यादव 26 दिसंबर को इलाज कराने के लिए आया था. सूचना मिलने के बाद तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई की गयी. गोरे यादव ने अपने फरार होने की योजना की जानकारी नहीं दी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग भी सकता था.
दो दिसंबर को फरार हुआ था राजेश यादव
रिम्स में इलाज करवा रहे दुमका जेल का कैदी राजेश यादव गत दो दिसंबर को पुलिस को चकमा देकर मेडिसीन आइसीयू से भाग गया था. उसे जाउंडिस की शिकायत पर इलाज के लिए रिम्स में भरती कराया गया था. उसकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी भी तैनात थे. पुलिसकर्मियों ने राजेश के भागने के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को न देकर अपने स्तर से उसे तलाशने का प्रयास किया था. नहीं मिलने पर तीन दिसंबर को इसकी जानकारी बरियातू पुलिस को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें