11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल रैली. नेशनल मेडिकोज का आयोजन, दिया संदेश साइकिल चलायें, स्वस्थ रहें

रांची: नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के तत्वावधान में शुक्रवार को चिकित्सकों ने मोरहाबादी से साइकिल रैली निकाली. रैली के माध्यम से चिकित्सकों ने साइकिल चलाने से स्वस्थ रहने का संदेश दिया. साइकिल यात्रा का नेतृत्व भावनगर गुजरात से आये चिकित्सक डॉ सीबी त्रिपाठी ने किया. इसे आइजी एमएस भाटिया ने झंडी दिखा कर रवाना किया. […]

रांची: नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) के तत्वावधान में शुक्रवार को चिकित्सकों ने मोरहाबादी से साइकिल रैली निकाली. रैली के माध्यम से चिकित्सकों ने साइकिल चलाने से स्वस्थ रहने का संदेश दिया. साइकिल यात्रा का नेतृत्व भावनगर गुजरात से आये चिकित्सक डॉ सीबी त्रिपाठी ने किया. इसे आइजी एमएस भाटिया ने झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से अच्छा व्यायाम भी हो जाता है.

रैली सुबह आठ बजे मोरहाबादी से शुरू हुई; जो राज्यपाल हाउस, रातू रोड, सुजाता चौक, लालपुर चौक होते हुए रिम्स मेडिकल कॉलेज पहुंची. रैली में डॉ सतीश मिढ़ा, डॉ उषा रानी, डॉ एमके राय, डॉ वीके जैन, डॉ अजय छावड़ा, डॉ भव्य कुमार जैन, डॉ के पी सिन्हा सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.

मेडिकल स्टूडेंट भी हुए शामिल : रैली में मेडिकल स्टूडेंट भी शामिल हुए. झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश एवं गुजरात से मेडिकल विद्यार्थी शामिल हुए. विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य सेवा राष्ट्र सेवा, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति व कच्छ हो या गुवाहाटी अपना देश अपना माटी का नारा लगाया.

दो दिवसीय सेमिनार में जुटेंगे देश के प्रसिद्ध चिकित्सक : एनुअल नेमकॉन-2014 का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को रिम्स ऑडिटोरियम में हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सक डॉ प्रो हरि गौतम, डॉ बीएम हेगड़े, डॉ नरेंद्र प्रसाद पद्मश्री, डॉ मोहन मिश्र, डॉ मारकंडे अहुजा शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें