लातेहार : सदर प्रखंड से आठ किमी दूर सांसग गांव में गुरुवार को निर्माणाधीन कूप धंसने से निर्माण कार्य में लगे मजदूर एतवा तूरी (40) और बच्ची मधु कुमारी (एक वर्ष) की मौत हो गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजलता ने बताया कि मनरेगा के तहत सांसग निवासी चौठी तूरी के खेत में कूप निर्माण हो रहा था. गुरुवार को मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे.
इसी क्रम में ऊपर से मिट्टी धंस गयी और मजदूर कुअं के अंदर फंस गये. एक महिला मजदूर अपने एक वर्ष की बच्ची को गोद में लेकर काम कर रही थी. इस दुर्घटना में उक्त महिला व अन्य मजदूर तो किसी प्रकार बच गये, लेकिन एतवा तूरी व अबोध बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मजदूर का शव मिट्टी के अंदर दबा हुआ था.