13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत ने कहा, सहयोगियों को विश्वास में लेकर ददई का बर्खास्त किया

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि उन्होंने राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल दलों को विश्वास में लेकर ही अपने एक मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे को आज मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया. झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत […]

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां कहा कि उन्होंने राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल दलों को विश्वास में लेकर ही अपने एक मंत्री चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे को आज मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया.

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘राज्य सरकार में शामिल सभी गठबंधन सहयोगियों को विश्वास में लेने के बाद आज सुबह दस बजे मैंने यह कार्रवाई की.’’ उन्होंने कहा कि सभी दलों के शीर्ष नेतृत्व से इस मुद्दे पर बातचीत की गयी और उनकी सहमति के बाद ही राज्यपाल से ददई दूबे को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की अनुशंसा आज सुबह की गयी.

इससे पूर्व झारखंड मुक्ति मोर्चा की कोर कमिटी के सदस्य विनोद पांडेय ने बताया कि कांग्रेस कोटे से राज्य मंत्रिमंडल में शामिल चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे को स्वयं मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए कल शाम तक का समय दिया गया था. फिर यह समय सीमा बढ़ाकर आज सुबह दस बजे तक कर दी गयी.

उन्होंने बताया कि सुबह दस बजे तक भी दूबे के स्वयं इस्तीफा न देने पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से उन्हें बर्खास्त करने की अनुशंसा सुबह साढ़े दस बजे कर दी जिसे राज्यपाल ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र में अपने भाषण के लिए प्रस्थान करने से पूर्व लगभग पौने ग्यारह बजे स्वीकार कर लिया और दूबे को हेमंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया.

विनोद पांडेय ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पद की मर्यादा का सवाल था क्योंकि उनके खिलाफ मंत्री दूबे ने अमर्यादित टिप्पणी की थी. इससे पूर्व हेमंत सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री ददई दूबे ने हेमंत सोरेन को अब तक का राज्य का सर्वाधिक भ्रष्ट मुख्यमंत्री बता कर यहां राजनीतिक भूचाल ला दिया था.मुख्यमंत्री सोरेन ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि ददई दूबे की बर्खास्तगी से मंत्रिमंडल में रिक्त पद की पूर्ति शीघ्र की जायेगी.

इस बीच दूबे ने अपने आवास पर आनन फानन में बुलाये गये संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेतृत्व पर और तीखे आरोप लगाये. दूबे ने दावा किया, ‘‘मैंने राजभवन में आज दिन में पौने बारह बजे का समय ले रखा था और स्वयं इस्तीफा सौंपने जा रहा था लेकिन मुख्यमंत्री ने अपनी ताकत का बेजां इस्तेमाल किया.’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस हाइकमान की सहमति से ही मुख्यमंत्री ने उन्हें बर्खास्त किया है , ददई दूबे ने कहा, ‘‘भगवान झारखंड के कांग्रेस प्रभारी को सद्बुद्धि दे.’’ दूबे ने दो टूक कहा, ‘‘हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गयी है.’’ उन्होंने घोषणा की कि वह हर हाल में धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें