रांची: लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य पुलिस ने चुनाव आयोग से लगभग 300 कंपनी अर्धसैनिक बल की मांग की है. पुलिस विभाग ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की संख्या के आधार पर फोर्स की मांग की गयी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में आयोग ने राज्य पुलिस को 96 कंपनी अर्धसैनिक बल उपलब्ध कराया था. जानकारी के मुताबिक राज्य पुलिस में अभी जवानों की संख्या लगभग 40 हजार है. नक्सलियों से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य पुलिस को 78 कंपनी फोर्स उपलब्ध करा रखी है. राज्य के 24 में से 20 जिले नक्सल प्रभावित जिले हैं. करीब दर्जन भर जिलों के ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों का खौफ है.
चुनाव पूर्व चलेगा अभियान
लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली गड़बड़ी नहीं कर सके, इसके लिए राज्य पुलिस चुनाव पूर्व अभियान चलाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर ऑपरेशन प्लान किया जा रहा है. पुलिस की योजना यह है कि अभियान चला कर चुनाव के दौरान नक्सलियों की गतिविधियों को रोका जाये, ताकि प्रत्याशी भयमुक्त होकर चुनाव प्रचार कर सकें. वहीं लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके.