रांची: हिंदपीढ़ी पुलिस ने बुधवार को पांचवीं कक्षा में पढ़नेवाली बच्ची (12) के साथ छेड़खानी करने के मामले में नितिन कर्की को गिरफ्तार कर लिया. वह युवक मूल रूप से देहरादून का रहनेवाला है. वर्तमान में वह हरमू स्थित साहू सेवा सदन में किराये के मकान में रहता है. इस संबंध में हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी बच्ची के नाना के बयान पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
शिक्षिका हैं बच्ची की मांबच्ची के नाना ने थानेदार प्रमोद कुमार को बताया कि उनकी बेटी पति से तलाक होने के बाद मायके में रहती थी. वह वर्तमान में रांची के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका हैं. उसी स्कूल में उनकी नतिनी भी पांचवीं कक्षा में पढ़ती है. बच्ची की मां की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से एक युवक से हुई, जिससे वह प्यार करने लगी. नितिन कर्की बच्ची की मां के साथ अक्सर मोबाइल पर बातचीत करता था. फिर वह रांची में रहने लगा.
जबरन ले जाने की कोशिश
वहीं, बच्ची ने पुलिस ने बताया कि वह अपनी मां के साथ मंगलवार को कहीं जा रही थी. उस दौरान नितिन कर्की उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगा. इससे पूर्व भी नितिन कर्की एक बार बच्ची का स्वेटर खींच कर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास कर चुका है. नितिन कर्की की करतूतों की जानकारी बच्ची ने अपनी मां को दी थी, लेकिन उसकी मां ने उस पर विश्वास नहीं किया. अपने को असुरक्षित महसूस करने पर उसने नाना-नानी को इसकी जानकारी दी.
जज से की थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि बच्ची अपने नाना- नानी के साथ सोमवार की शाम चीफ जस्टिस आर भानुमति के पास पहुंची थी. बच्ची ने पूरी कहानी चीफ जस्टिस को सुनायी थी. इसके बाद चीफ जस्टिस ने मामले को झालसा को सौंप दिया था. हिंदपीढ़ी थानेदार प्रमोद कुमार ने बताया कि बच्ची ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी मां नितिन कर्की के साथ जाना चाहती थी, लेकिन इसका विरोध नाना करते थे. नाना नहीं चाहते थे कि बच्ची अपनी मां के साथ नितिन कर्की के पास जाये.