रांची: राजभवन उद्यान देखने 10 दिनों में सात लाख 56 हजार 834 लोग पहुंचे. तीन से 12 फरवरी तक आम लोगों के लिए राजभवन उद्यान खोला गया था.
अंतिम दिन यानी 12 फरवरी को एक लाख 32 हजार 151 लोग उद्यान पहुंचे. 13 फरवरी को स्कूली बच्चों के लिए उद्यान विशेष रूप से खोला गया है. 10 दिनों में सबसे अधिक नौ फरवरी को एक लाख 90 हजार 981 लोग उद्यान देखने पहुंचे थे. जबकि, 11 फरवरी को एक लाख 84 हजार 895 लोग पहुंचे थे.