धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अगर राज्य की वर्तमान सरकार गिरती है, तो विकास के मामले में झारखंड पचास वर्ष पीछे चला जायेगा. मंगलवार को यहां झामुमो के स्थापना दिवस पर गोल्फ मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के 13 वर्ष बाद पहली बार किसी सरकार धरातल पर विकास कार्य करा रही है. विकास की गति रफ्तार पकड़ी है.
लेकिन कुछ लोग इस सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं. कोई भी साथी सरकार गिराने की भूल नहीं करें. सरकार गिरी तो राज्य को भारी नुकसान होगा. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. अभी झारखंड को संवारने के लिए काफी कुछ करना है. झामुमो के नेतृत्व में चल रही सरकार हर वर्ग के हित में काम कर रही है. नसीहत की जरूरत नहीं श्री सोरेन ने कहा कि दिवंगत सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को चार दिनों में सम्मान मिलेगा. शहीदों के परिजनों को सम्मान देने में सरकार पीछे नहीं है. हम सम्मान देना जानते हैं. किसी को नसीहत देने की जरूरत नहीं है.
गुरुजी की बदौलत विधायक, मंत्री बना : मथुरा
गुरुजी मेरे अभिभावक हैं. उनकी बदौलत ही मैं विधायक, मंत्री बना. सविता महतो मामले में गुरुजी के पास अपनी बात रखी, जिसे विरोधी दलों ने हवा देने का प्रयास किया. जबकि सब जानते हैं कि उद्योगपतियों को किसने राज्यसभा भेजने के लिए समर्थन दिया.
मथुरा महतो, विधायक
सविता को सम्मान मिलेगा : जगन्नाथ
स्व सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो को उचित सम्मान मिलेगा. इसके लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है. इस संबंध में गुरुजी (शिबू सोरेन) ने भी आश्वासन दिया है. झामुमो किसी एक समुदाय की पार्टी नहीं है.
जगन्नाथ महतो , डुमरी विधायक
सविता महतो को मंत्री बनायें छोड़ दूंगा अपनी सीट
रांची: मेरा झामुमो सरकार से कहना है कि वह सविता महतो को सरकार में मंत्री बनाये, तो उसके बाद सारी मुश्किलें मैं ङोल लूंगा. यह दावा पत्रकारों से डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो कर रहे थे. श्री महतो कसमार के कस्तूरबा विद्यालय में उद्घाटन समारोह में शामिल होने आये थे. उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों को इस बात पर यकीन नहीं है, तो मैं अपने लेटर पैड पर यह लिख कर दे सकता हूं कि जिस दिन सरकार सविता महतो को मंत्री का दर्जा देगी, उसी दिन सविता जी के लिए मैं अपनी सीट छोड़ दूंगा और उन्हें वहां से चुनाव लड़ाऊंगा. चुनाव में जीत का दावा भी मैं करता हूं.