जमशेदपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में ट्रेन का इंतजार कर रही गर्भवती महिला माओवादी को रेलवे स्टेशन से आज गिरफ्तार किया गया.पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ सहित पांच मामलों में वांछित प्रसादजी गिरोह की माओवादी लिम्बो बोदरा उर्फ अनिता को आज गिरफ्तार किया गया.
सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अनिता ने उन्हें दिए गए प्रशिक्षण और माओवादियों द्वारा महिला सदस्यों के यौन उत्पीड़न आदि के बारे में बताया. बडगांव थाना क्षेत्र से 30 जनवरी को दो अन्य माओवादियों सलुका कयान उर्फ विक्रम उर्फ मरु और जगमोहन मोदी उर्फ टिलो को गिरफ्तार किया गया. सोनुआ थाना क्षेत्र में मार्च में हुई छह ग्रामीणों की हत्या के मामले में दोनो वांछित थे.