13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलर-पिकअप वैन में टक्कर, आठ की मौत

घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने आधा दर्जन वाहन फूंक डाले-स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़फोड़-आगजनी जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर सड़क पर दामोदरपुर-कोलाईसाई के बीच सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे टेलर व पिकअप वैन में हुई आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी. लगभग आर्धा दर्जन लोग घायल हैं, जिनमें से पांच की […]

घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने आधा दर्जन वाहन फूंक डाले-स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़फोड़-आगजनी

जगन्नाथपुर : हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर सड़क पर दामोदरपुर-कोलाईसाई के बीच सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे टेलर व पिकअप वैन में हुई आमने-सामने की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गयी. लगभग आर्धा दर्जन लोग घायल हैं, जिनमें से पांच की हालत खराब है.

घटना के बाद गुस्साये लोगों ने आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भी लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. लगभग एक घंटे विलंब से पहुंचे जगन्नाथपुर पुलिस को मौके से खदेड़ दिया और सड़क जाम कर दी. शाम 5.30 बजे डीसी व एसपी के आश्वासन पर जाम हटा.

सोमवार सुबह हुई इस सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि घटना के बाद आठ लोगों को इलाज के लिए जगन्नाथपुर अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही तीन लोगों ने जगन्नाथपुर, नोवामुंडी और चंपुआ अस्पताल में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल पांच अन्य का इलाज जमशेदपुर के टीएमएच में चल रहा है.

दुर्घटना के बाद लगभग एक घंटे विलंब से मौके पर पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल से खदेड़ दिया. टेलर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे लोगों का गुस्सा तब और भड़क गया जब फोन पर उसने यह कह दिया कि दुर्घटना के लिए पिकअप वैन का चालक जिम्मेवार है. इसके बाद ग्रामीणों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. एक के बाद एक करके छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.

घायलों को लेकर जब ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो वहां कोई चिकित्सक नहीं था. इसके चलते घायलों के इलाज में विलंब हुआ. इससे नाराज लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ मचायी और वहां भी आगजनी की. केंद्र में ऑक्सीजन लगाने की व्यवस्था नहीं थी.

लोगों के आक्रोश के आगे हर जगह पुलिस मूक दर्शक बनी रही. घटना के बाद जगन्नाथपुर में एक-एक कर दुकानें बंद हो गयीं. पूरे इलाके में कफ्यरू का माहौल पैदा हो गया था. गुस्साये ग्रामीणों ने सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक सड़क जाम रखी. इसके बाद डीसी, डीडीसी व एसपी मौके पर पहुंचे. उनसे हुई वार्ता के बाद शव चाईबासा पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू हुई.

गंभीर रूप से घायल

जहीद रशीद

मो सफुल्लाह

बबलू गोप, जगन्नाथपुर

मो तैसिफ मौलानगर

डुंगार पूर्ति (35) जगन्नाथपुर

यहां क्यों होते हैं यहां हादसे

तेज गति से और अनियंत्रित ढंग से भारी वाहन चलते हैं. हमेशा छोटे वाहनों को ओवरटेक करते हैं. इनकी गति 120 से अधिक होती है. अधिकांश टेलर या बड़े वाहनों में खलासी नहीं होते हैं. ड्राइवर नशे की हालत में होते हैं. क्षेत्र के अधिकांश होटलों में अवैध शराब की बिक्री प्रशासन के संरक्षण में होती है. सोमवार को जिस टेलर ने पिकअप वैन को टक्कर मारी उसमें भी खलासी नहीं था. बावजूद चालक दूसरे ट्रेलर को ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान टक्कर हुई.

– हाटगम्हरिया-जगन्नाथपुर मार्ग पर दामोदरपुर-कोलाईसाई के बीच हुई यह दुर्घटना

– एक घंटे विलंब से पहुंची जगन्नाथपुर पुलिस को लोगों ने खदेड़ा

– दुर्घटना में चार घायलों की स्थिति गंभीर, टीएमएच जमशेदपुर रेफर

– पूरे जगन्नाथपुर में कफ्यरू के हालात भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

– आठ मृतकों में सभी जगन्नाथपुर मौलानगर के निवासी

– सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक लगभग नौ घंटे जाम रहा मार्ग

मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा व सुविधाएं दिलाने की पहल की जायेगी. घटना को देखते हुए गश्त बढ़ा दी जायेगी. अवैध वाहन किसके संरक्षण में चल रहे हैं, इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई तय है.

अबुबकर सिद्दीख पी, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें