रांची: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का संशोधित रिजल्ट जारी करने के मामले में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लेंगे. संशोधित रिजल्ट जारी करने संबंधी फाइल शिक्षा विभाग ने मुख्य सचिव को भेज दी है. मुख्य सचिव कार्यालय से यह फाइल सीएमओ में भेजी जायेगी. इसके जारी होने में अभी और समय लग सकता है. गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने जनवरी के मध्य में संशोधित रिजल्ट जारी करने का निर्देश दे दिया था.
शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन पत्र जमा करने के लिए 21 दिनों का समय देने का निर्देश दिया था. फाइल मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव कोषांग को भेजी गयी थी. शिक्षा सचिव ने पूरे मामले पर विचार के बाद फाइल मुख्य सचिव को भेज दी है. कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 12,662 व कक्षा छह से आठ के लिए 14,346 परीक्षार्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट किया गया है.
जैक ने विभाग को लिखा था पत्र
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शिक्षा विभाग को शिक्षक नियुक्ति का आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने का आग्रह किया था. जैक ने झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में वैसे विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने की बात कही थी जिनके शिक्षक प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र में अंक की जगह ग्रेड दिया गया था. जैक ने इसके लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसे स्वीकृति देते हुए शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट रिजेक्ट किये गये सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने को कहा था.
क्यों रिजेक्ट हुआ रिजल्ट
वर्ष 2013 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1.72 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें 65,439 परीक्षार्थी सफल हुए थे. इसका रिजल्ट मई 2013 में जारी हुआ था. परीक्षा में शामिल 26 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट अलग-अलग कारणों से रिजेक्ट कर दिया गया था. इसमें शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र जमा नहीं करने, अंक की जगह ग्रेड लिखने, गलत पोस्ट कोड लिखने, ओएमआर में सही रोल नंबर नहीं लिखने, गलत विषय लिखने के कारण विद्यार्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट किया गया था.
नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है. आवेदन पत्र की स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू है. ऐसे में शिक्षक नियुक्ति में और समय लग सकता है.