रांची : झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के दलों में भारी उठापटक के बाद आखिरकार राज्यसभा के लिए राजद उम्मीदवार पूर्व मंत्री प्रेमचंद गुप्ता पर सभी की सहमति बन गयी और भाजपा एवं आज्सू समर्थित निर्दलीय परिमल नाथवाणी ने ही आज नामांकन के अंतिम दिन राज्य की राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन पत्र भरे जिससे दोनों के ही निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया.
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए यहां के निर्वाचन अधिकारी और झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सुशील कुमार सिंह ने आज बताया कि रास की दो सीटों के लिए आज दो ही उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे और आज दोपहर तीन बजे नामांकन की अवधि समाप्त हो गयी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बारह प्रस्तावकों के साथ राजद उम्मीदवार प्रेमचंद गुप्ता ने आज चार सेट में अपना पर्चा भरा, जबकि आज ही भाजपा के छह और आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के चार विधायकों के प्रस्ताव के साथ निर्दलीय परिमल नाथवाणी ने भी अपना नामांकन किया.