गिरिडीह : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पीरटांड प्रखंड के निकोनिया पंचायत के पंचायत सेवक मकसूद अंसारी व रोजगार सेवक शंभु पांडेय समेत पांच लोगों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया है. देर शाम तक पांचों घर नहीं लौटे थे.
बताया जाता है कि प्रखंड के तुइयो पंचायत में जागरूकता शिविर लगाया गया था. इस दौरान हंगामा हो गया, तभी कुछ नक्सली पहुंचे और पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, एक मनरेगा अधिकारी समेत पांच को उठा कर अपने साथ ले गये. जानकारी के अनुसार मकसूद व शंभु पर बीपीएल सूची बनाने में अनियमितता का आरोप था. इसे लेकर ग्रामीणों ने पिछले दिनों प्रदर्शन भी किया था.
नक्सलियों को भी इस बात की सूचना थी. बताया जाता है कि इसी आरोप के तहत नक्सलियों ने दोनों को अगवा कर लिया है. हालांकि इस बारे में अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.