चतरा : सदर प्रखंड के तपेज के पास सड़क दुर्घटना में बुधवार को सात लोग घायल हो गय़े घायलों में इटखोरी प्रखंड के करनी गांव की मालती देवी, सहदेव महतो, बघमुंडी के चांदो देवी, दुलारी देवी, चंद्रिका प्रसाद गुप्ता, मौना के चंचला देवी, सरगांव के आयोध्या राम शामिल है.
सभी लोग करनी से चतरा आ रहे थ़े इसी दौरान तपेज के पास एक ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मालती देवी की स्थिति गंभीर बतायी गयी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
सडक दुर्घटना में सहिया घायल
चतरा. सीआरपीएफ कैंप के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में तिलैया के सहिया बंधनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार महिला बाइक से चतरा में एक प्रशिक्षण में भाग लेने आ रही थी. वाहन अनियंत्रित होकर गिर गयी. सीआरपीएफ के जवानों ने उक्त महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.