रांची: रातू रोड चौड़ीकरण परियोजना को आगे तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए केंद्र सरकार के साथ बातचीत हो गयी है. केंद्र सरकार पैसा देने पर भी सहमत है.
परियोजना की राशि की स्वीकृति मिलते ही आगे का काम शुरू कराया जायेगा. फिलहाल रातू रोड (एनएच 75) के चौड़ीकरण की योजना स्वीकृत है. इस पर काम शुरू है. सड़क चौड़ीकरण के काम के पहले पाइप लाइन शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है. पाइप लाइन शिफ्ट हो जाने के बाद बिजली पोल शिफ्ट किया जायेगा. फिर सड़क पर काम होगा.
20-20 किमी दूरी तक होगा चौड़ीकरण
पिस्का मोड़ से एनएच 23 (रांची-गुमला मार्ग) व एनएच 75 (रांची-डालटनगंज) मार्ग पर 20-20 किमी दूरी तक काम कराया जायेगा. चौड़ीकरण के दौरान जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई नहीं की जायेगी, बल्कि जितनी कच्ची सड़क है, उसे पक्का कर दिया जायेगा. फिलहाल सात मीटर चौड़ी सड़क है, उसे 10 मीटर चौड़ा किया जायेगा.